व्हाइट सॉस पास्ता (White sauce pasta recipe in Hindi)

Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनीट
3 लोग
  1. 1.5 कपपास्ता
  2. 1/2 चम्मच नमक
  3. 4-5 कपपानी
  4. सब्जियों के लिए --
  5. 1/2 चम्मच तेल
  6. 1/4 कपगाजर, शिमला मिर्च
  7. 1प्याज लंबाई मे कटा हुआ
  8. स्वादानुसारनमक
  9. सॉस बनाने के लिए
  10. 1.5 स्पूनबटर
  11. 1 टेबल स्पूनआटा
  12. 1कप दूध
  13. 1/4-1/4 चम्मचचिल्ली फ्लैक्स, ऑरेगैनो
  14. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  15. 3क्यूब चीज़ कसा हुआ

कुकिंग निर्देश

25 मिनीट
  1. 1

    मैंने पास्ता पौष्टिक बनाने के लिए व्होले व्हीट पास्ता का उपयोग किया है व सॉस भी मैदा की जगह आटे का उपयोग किया है

  2. 2

    सबसे पहले पैकेट में दी गई सूचना के अनुसार पास्ता को उबाल लें एक बर्तन में पानी डालकर उबलने के लिए रख दें

  3. 3

    जब पास्ता पक रहा हो तब एक पैन में तेज आंच पर तेल को। गर्म करके उसमें सभी सब्जियां व नमक डालें

  4. 4

    इन्हीं सब्जियों में आटा डाले व हल्का सा भून जाये तो दूध डाले व काली मिर्च डालें व लगातार चलाते रहे फिर चीज़ व चिल्ली फ्लैक्स व ओरेगॉन भी डाल दें

  5. 5

    मिश्रण के गाढ़ा होने पर पास्ता भी डाल दें उसे अच्छे से मिला लें व गैस बंद करके गर्म -गर्म ही सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
पर
Pune
Home çhef loves cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes