हेल्दी बुस्टर चीला (Healthy booster cheela recipe in Hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#Win
#Week10
#MyFavouriteWinterRecipe

मुझे चावल दाल का चीला बहुत पसंद हैं, और सर्दियों के मौसम में ये चीला बहुत ही स्वादिष्ट लगता है, ये वाराणसी में ज्यादा बनता हैं। ये खाने में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट भी हैं, और तेल भी कम लगता है। ये चीला गरम-गरम खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।इसलिए आज मैंने सुबह के नाश्ते में हेल्दी बुस्टर चीला बनाया है।

हेल्दी बुस्टर चीला (Healthy booster cheela recipe in Hindi)

#Win
#Week10
#MyFavouriteWinterRecipe

मुझे चावल दाल का चीला बहुत पसंद हैं, और सर्दियों के मौसम में ये चीला बहुत ही स्वादिष्ट लगता है, ये वाराणसी में ज्यादा बनता हैं। ये खाने में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट भी हैं, और तेल भी कम लगता है। ये चीला गरम-गरम खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।इसलिए आज मैंने सुबह के नाश्ते में हेल्दी बुस्टर चीला बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
५ लोगों के लिए
  1. 1 कपचावल (नार्मल चावल)
  2. 1/2 कपचना दाल
  3. 1/2 कपहरा साबुत मूंग
  4. 1/2 चम्मचहींग
  5. 2 चम्मचजीरा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 2 बड़ा चम्मचकद्दूकस लहसुन हरी मिर्च
  9. 3 बड़ा चम्मचकटी हुई धनिया पत्ती
  10. आवश्यकतानुसारतेल हिसाब से चीला तैयार करने के लिए

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम चावल दाल को अच्छी तरह धोकर भिगो देंगे। फिर सुबह चावल दाल को पानी सहित,नमक, जीरा व हींग डालकर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेंगे।

  2. 2

    अब इसमें कद्दूकस लहसुन हरी मिर्च डालकर मिक्स करेंगे।

  3. 3

    फिर कटी धनिया पत्ती व लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे। अब तवे पर हल्का सा तेल लगाकर चीला बनाकर तैयार करेंगे।

  4. 4

    लीजिए हमारा गरमागरम, हेल्दी व स्वादिष्ट हेल्दी बुस्टर चीला बनकर तैयार हैं।

  5. 5

    हरी चटनी व टोमाटोसॉस के साथ स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes