हेल्दी चीला(healthy chilla recepie inhindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

ये चीला बहुत ही हेल्दी है जिसे वजन कम करना हो या बच्चों को बहुत सारा वेजिटेबल खिलाना हो तो आइए बनाते हैं ओट्स ओर रागी के आटे से वेज चीला #GA4#week22 चीला

हेल्दी चीला(healthy chilla recepie inhindi)

ये चीला बहुत ही हेल्दी है जिसे वजन कम करना हो या बच्चों को बहुत सारा वेजिटेबल खिलाना हो तो आइए बनाते हैं ओट्स ओर रागी के आटे से वेज चीला #GA4#week22 चीला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपओट्स
  2. 1 कपरागी का आटा
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 2 चम्मचचावल का आटा
  5. 1 गिलासछाछ
  6. 2गाजर 2,प्याज 2
  7. 1शिमला मिर्च
  8. 1बिट या चुकंदर
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  11. नमक स्वादनुसार
  12. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  13. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  16. तेल चीला सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सारे वेजिटेबल को बारीक कट करें एक बॉल लें जिसमें सारे आटे मिलायें स्वादनुसार नमक हल्दी जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर काली मिर्च पाउडर डालें

  2. 2

    अब हम छाछ से डाल कर बैटर तैयार करेंगे तो सारे वेजिटेबल को आटे में मिलायें ओर छाछ डाल कर इसे मिलायेंगे सारे वेजिटेबल बहुत ही हेल्दी हैं और छाछ भी तो ये चीला बहुत ही हेल्दी बनेगा

  3. 3

    बिट डालने से इसका कलर बहुत ही सुंदर होगा और बच्चें झट से खा लेगें अब हमें छाछ डालकर एक थिक बैटर बनानी है इसे दस मिनट के लिए रेस्ट करने देंगे

  4. 4

    दस मिनट के बाद गैस ऑन करेंगे पैन चढायें आंच मिडिम पैन को तेल से चिकना करेंगे और कलछी से बैटर डालकर फैलायेंगे चीले के किनारों पर तेल डालेंगे ओर पलट देगें

  5. 5

    इसी तरह हमें दोनों साइड से चीला को पकने तक सेंक लेगें ओर सीधे खाने वाले के पेलेट में डालेंगे क्योंकि चीला हमेशा गर्म ही अच्छी लगती है इसी तरह सारे चीले बना लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes