चिली पोटैटो(chilli potato recipe in hindi)

lata nawani malasi
lata nawani malasi @lata1995

#FEB #W1
ये एक चाईनीज डिश है बच्चे और बड़े बहुत ही शौक से इसे खाते है

चिली पोटैटो(chilli potato recipe in hindi)

#FEB #W1
ये एक चाईनीज डिश है बच्चे और बड़े बहुत ही शौक से इसे खाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 4 बड़े चम्मचकॉर्नफ्लोर
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 2प्याज
  5. 1गांठ लहसुन
  6. 1 टुकड़ाअदरक
  7. 1 चम्मचसिरका
  8. 2 चम्मचचिली सॉस
  9. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 2 चम्मचसफेद तिल
  12. तेल तलने के लिए
  13. 1/2 छोटा चम्मचरेड फूड कलर
  14. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    आलू को धोकर छिल लेंगे और लंबे टुकड़ों में काट लेंगे। अब इसमें कॉर्नफ्लोर और फूड कलर मिला लेंगे।

  2. 2

    कड़ाई में तेल गरम करेंगे और आलू को तल लेंगे गैस की आंच तेज रखेंगे, ब्राउन होने तक टलेंगे और फिर निकल लेंगे।

  3. 3

    अब दूसरे पैन में दो चम्मच तेल डालेंगे और गरम होने देंगे अब इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और अदरक डाल कर थोड़ी देर भूनेंगे अब प्याज़ और शिमला मिर्च को भी काटकर मिला लेंगे साथ ही इसमें डालेंगे चिली सॉस, टोमाटोसॉस, नमकऔर शिरका ।सबको अच्छे से मिला लेंगे।

  4. 4

    अब इसमें तले हुए आलू मिला लेंगे, उपर से तिल छिड़क लेंगे और परोसेंगे।

  5. 5

    इस तरह से चिली पोटैटो तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
lata nawani malasi
पर
मुझे अच्छा लगता हैं खाना बना कर सबको खिलाना,जब अच्छा खाना खाने पर सबके चेहरे पर खुशी देखती हूं तो अलग ही खुशी मिलती है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes