चिली पोटैटो(Chilli potato recipe in hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#np3
आज हम बनाने जा रहे हैं चिली पोटैटो यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं इन्हें आप हल्की भूख में खा सकते हैं और झटपट बन जाते हैं अगर आपके घर में अचानक मेहमान जाए और कुछ खाने को ना हो तो इन्हें झटपट बना सकते हैं नाश्ते में आजकल बच्चों का यह स्वादिष्ट दो स्नेक है

चिली पोटैटो(Chilli potato recipe in hindi)

#np3
आज हम बनाने जा रहे हैं चिली पोटैटो यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं इन्हें आप हल्की भूख में खा सकते हैं और झटपट बन जाते हैं अगर आपके घर में अचानक मेहमान जाए और कुछ खाने को ना हो तो इन्हें झटपट बना सकते हैं नाश्ते में आजकल बच्चों का यह स्वादिष्ट दो स्नेक है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
तीन लोग
  1. 1/2 किलोआलू बड़े साइज के
  2. 1शिमला मिर्च लंबे कटी हुई
  3. 2 चम्मचसफेद तिल
  4. 2 चम्मचसोया सॉस
  5. 1 चम्मचसफेद सिरका
  6. 2हरी मिर्च कटी हुई
  7. 1/2 चम्मच ग्रीन चिली सॉस
  8. 1 चम्मचलाल चिली सॉस
  9. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  10. 3 चम्मचअरारोट
  11. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  12. 1/2 चम्मचमिर्ची पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1 इंचकद्दूकस किया हुआ अदरक
  15. 1/2 चम्मचआप चाहे तो इसमें अजीनोमोटो भी डाल सकते हैं मैंने नहीं डाला
  16. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आलू को छीलकर लंबे टुकड़ों में काट कर दो बार पानी से धो लें और सभी सामग्री एकत्रित करने |

  2. 2

    आलू में अरारोट मिलाकर रख दे हल्का सा नमक भी मिलाएं |

  3. 3

    एक कढ़ाई गर्म करें और उसमें तेल डाल ले जब तेल तेज गर्म हो जाए तो मीडियम आ च कर दे और उस में आलू डालकर 10 मिनट के लिए त ले हल्का गोल्डन ब्राउन हो जाए तो आलू को एक प्लेट में निकाल ले |

  4. 4

    बचा हुआ तेल निकालकर सिर्फ एक चम्मच तेल रहने दे उसमें तिल डालें और हरी शिमला मिर्च कटी हुई डालें 2 मिनट के लिए तले उसमें हरी मिर्च कद्दूकस किया हुआ अदरक टोमेटो सॉस चिली सॉस लाल हरी दोनों सोया सॉस व्हाइट सिरका डालें लाल मिर्च पाउडर भी डालें |

  5. 5

    सबसे बाद में आलू डालकर आधी चम्मच आरारोट दो चम्मच पानी में घोलकर डालें और स्वादानुसार नमक डालकर 2 मिनट के लिए चलाएं हमारे चिली पोटैटो बनकर तैयार हैं |

  6. 6

    आइए अब इन्हें सर्व करते हैं ऊपर से हरा धनिया और सफेद तिल भी डालते हैं हमारे गरम-गरम चिली पोटैटो बनकर तैयार है इन्हें खाकर बताइए कैसे बने हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes