हरे बेर का हलवा (Hare ber ka halwa recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#Win #Week10

सभी ने गाजर का हलवा, सेब का हलवा,कद्दू का हलवा
बनाकर खाने का आनंद लिया है....क्या कभी किसी ने हरे बेर का हलवा बनाया है...
यदि नहीं बनाया है तो एक बार जरूर मेरी यह रेसिपी ट्राई करें 😊
बेर के सीजन में सभी के घर में बेर लाये जाते हैं.
हरे बेर खाने में स्वादिष्ट खट्टे मीठे लगते हैं... किंतु कभी-कभी
ये बेर खाने मे फीके बिलकुल स्वादहीन लगते है.

सो जब कभी ऐसा हो की बेर खाने मे फीके निकले तब इन्हे फेंके नहीं... इसका हलवा बना लें.😋
यह हलवा खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट औऱ टेस्टी लगता है. साथ ही झटपट से,बहुत ही कम इंग्रेडिट्स के साथ आसानी से बन जाता है.
यह देखने में जितना छोटा है उससे कही ज़्यादा यह औषधीय गुणों से भरपूर है. इसके सेवन से कई बीमारियों के जोखिम को कम किया जा सकता है क्योकि इसका उपयोग दवाइयों को बनाने में किया जाता है.
इसके अलावा बेर का अचार और मुरब्बा बनाकर खाया जाता है. इस स्वादिष्ट बेर फल को तो सभी खाते होंगे लेकिन कम ही लौंग है जो बेर के औषधीय गुणों से परचित होंगे. आयुर्वेद के अनुसार बेर के फायदे सिरदर्द, मुँह के छाले, उल्टी, कब्ज आदि में बेहतर साबित हो सकते है.

बेर का उपयोग प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करने के लिए किया जा सकता है। ...
वजन को नियंत्रित करने के लिए ,रक्त प्रवाह को बेहतर बनानें के लिए ,कैंसर की रोकथाम के लिए ,अनिद्रा के इलाज़ के लिए ,हृदय को स्वस्थ रखनें के लिए ..पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए और कब्ज को दूर करने के लिए बेर बहुत ही लाभकारी है. सो बेर या बेर से बनी डिशेस जरुरत खाएं औऱ स्वस्थ रहें. 🥰

हरे बेर का हलवा (Hare ber ka halwa recipe in Hindi)

#Win #Week10

सभी ने गाजर का हलवा, सेब का हलवा,कद्दू का हलवा
बनाकर खाने का आनंद लिया है....क्या कभी किसी ने हरे बेर का हलवा बनाया है...
यदि नहीं बनाया है तो एक बार जरूर मेरी यह रेसिपी ट्राई करें 😊
बेर के सीजन में सभी के घर में बेर लाये जाते हैं.
हरे बेर खाने में स्वादिष्ट खट्टे मीठे लगते हैं... किंतु कभी-कभी
ये बेर खाने मे फीके बिलकुल स्वादहीन लगते है.

सो जब कभी ऐसा हो की बेर खाने मे फीके निकले तब इन्हे फेंके नहीं... इसका हलवा बना लें.😋
यह हलवा खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट औऱ टेस्टी लगता है. साथ ही झटपट से,बहुत ही कम इंग्रेडिट्स के साथ आसानी से बन जाता है.
यह देखने में जितना छोटा है उससे कही ज़्यादा यह औषधीय गुणों से भरपूर है. इसके सेवन से कई बीमारियों के जोखिम को कम किया जा सकता है क्योकि इसका उपयोग दवाइयों को बनाने में किया जाता है.
इसके अलावा बेर का अचार और मुरब्बा बनाकर खाया जाता है. इस स्वादिष्ट बेर फल को तो सभी खाते होंगे लेकिन कम ही लौंग है जो बेर के औषधीय गुणों से परचित होंगे. आयुर्वेद के अनुसार बेर के फायदे सिरदर्द, मुँह के छाले, उल्टी, कब्ज आदि में बेहतर साबित हो सकते है.

बेर का उपयोग प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करने के लिए किया जा सकता है। ...
वजन को नियंत्रित करने के लिए ,रक्त प्रवाह को बेहतर बनानें के लिए ,कैंसर की रोकथाम के लिए ,अनिद्रा के इलाज़ के लिए ,हृदय को स्वस्थ रखनें के लिए ..पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए और कब्ज को दूर करने के लिए बेर बहुत ही लाभकारी है. सो बेर या बेर से बनी डिशेस जरुरत खाएं औऱ स्वस्थ रहें. 🥰

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 8-10बड़े हरे बैर
  2. 2 बड़े टेबल स्पून घी
  3. 1 कपचीनी
  4. 1/2 लीटरदूध
  5. 1/2 कपफ्रेश मलाई
  6. 1 टेबलस्पूनइलायची पाउडर
  7. चुटकीहरा फूड कलर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हरे वाले बड़े बेर को अच्छे से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें.

  2. 2

    अब सारे बेर को कद्दूकस कर बीज़ अलग कर लें.

  3. 3

    अब एक पैन में घी गर्म करें.जब घी प्रॉपर गरम हो जाए

  4. 4

    तब उसमें मनचाहे ड्राईफ्रूट्स डालकर हल्का सुनहरा रोस्ट कर लें.

  5. 5

    अब उसी घी मे कद्दूकस किया हुआ बेर डालें.

  6. 6

    कद्दूकस किए हुए बेर को मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं.

  7. 7

    बेर को सोंधी खुशबू आने तक व सुनहरा होने तक भूनें.

  8. 8

    जब कद्दूकस किया हुआ बेर अच्छे से भून जाए तब उसमें दूध और फ्रेश मलाई ऐड कर दें

  9. 9

    इलाइची पाउडर ऐड कर अच्छे से मिक्स करें, औऱ लगातार चलाते हुए थिक होने तक पकाएं.

  10. 10

    बेर का रंग हरा होता है सो हलवे मे चुटकीऑफ ग्रीन फूड कलर मिक्स करें. (ऑप्शनल) आप चाहे तो स्किप भी कर सकते हैं.

  11. 11

    अब आप आवश्यकता अनुसार चीनी ऐड करें.

  12. 12

    चीनी ऐड करने से हलवा हल्का पतला हो जाएगा.

  13. 13

    सो फिर से लगातार चलाते हुए पकायें.

  14. 14

    जब हलवा पक कर थिक हो जाए, तब गैस बंद कर दें..

  15. 15

    एक सर्विंग बाउल में हलवे को परोसकर रोस्टेड ड्राई फ्रूट, सिल्वर वरक औऱ रोज़ पेटल्स से सजाकर सर्व करें.

  16. 16

    आपका स्वादिष्ट बेर का हलवा बन कर तैयार है.

  17. 17

    यह हलवा व्रत मे बनाकर भगवान ज़ी को भोग लगाएं औऱ ख़ुद भी खाएं.

  18. 18

    यह हलवा जितना दिखने में सुंदर लग रहा है, उतना ही खाने में स्वादिष्ट और लाजवाब है

  19. 19

    स्वादिष्ट होने के साथ ही यह हलवा हैल्थी,सेहत के लिए लाभकारी है.

  20. 20

    हरे बेर का सीजन आने पर यह हलवा जरुर बनाकर खाएं.

  21. 21

    साथ ही परिवार जनों औऱ मेहमानों को भी खिलाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes