समोसा (Samosa recipe in hindi)

Sandhya
Sandhya @14sandhya
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1 किलोछोटे आलू
  2. 1बाउल मटर दाना
  3. 1/2 किलोतेल
  4. 1/2 किलोमैदा
  5. 1 चम्मचसौंफ
  6. 2 चम्मचमिर्च
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 2 चम्मचशक़्कर
  10. 2 चम्मचइमली पल्प
  11. 1 चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    कुकर में पानी डालकर आलू उबालेंगे और ठंडा करके छील लेंगे

  2. 2

    एक कड़ाही में बड़ा चम्मच तेल डालकर उसमे सौंफ डालेंगे और आलू मेष किया हुआ और मटर डालकर सारे मसाले डालेंगे इमली पल्प और शक़्कर डालकर पका लेंगे

  3. 3

    मैदा में नमक अजवाइन तेल डालकर पानी डालकर डो तैयार करेंगे एक छोटा पेड़ा लेकर छोटी रोटी बेलकर आधा फोल्ड करे फिर मसाला भरकर समोसे का आकर देंगे

  4. 4

    गर्म तेल में समोसे धीमी फ्लैम में तल लेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sandhya
Sandhya @14sandhya
पर

Similar Recipes