व्रत की कढ़ी (नवरात्रि) (Vrat Kadhi REcipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर

#MRW#W4

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 लीटरमट्ठा या दही
  2. 150 ग्रामसिंघाड़ा आटा
  3. हरा कटा धनिया
  4. 1 टी स्पून ज़ीरा
  5. सेंधा नमक स्वाद अनुसार
  6. 1 स्पून सोफ कुटी
  7. 100 ग्राम लौकी
  8. 1 आलू मध्यम
  9. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  10. 4 हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    उपवास की कढ़ी बनाने के लिये मैंने दही को मथ कर पानी मिलाकर उसमें सिंघाड़ा का आटा मिलाकर उसमें नमक मिलाकर रखा हरी मिर्च को काटकर अदरक को भी बारीक काट लिया अब मैंने सिंघाड़ा आटा में लौकी ओर आलू को कस कर मिलाकर गरम तेल में पकोड़ी को तल लिया।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल को गरम कर जीरा अदरक हरी मिर्च का तड़का कर उसमें लोंग काली मिर्च को डालकर जो दही का घोल डालकर लगातार चलकर उबाल आने के बाद उसमें बनी पकोड़ी को डालकर ओर पकाया सबसे बाद में हरा धनिया डालकर उपवास का चावल के साथ परोसा मैंने पहली बार बनाई है बहुत स्वाद बनी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes