डिटॉक्स वॉटर (Detox water recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#WLS
डिटॉक्स वॉटर एक तरह का इन्फ्यूस्ड वॉटर होता है, जिसमें पानी में फल, सब्जियों को रखा जाता है तो उनके तत्व पानी में आ जाते हैं, इसे ही हर्बल वॉटर और डिटॉक्स वॉटर कहा जाता है. यह पानी वेट लॉस में मददगार साबित होता है. पानी में हर्बस मिलाने के बाद इसका पौटेशियम कॉन्टेक्ट बढ़ जाता है यह शरीर में सोडियम को निकालने में मदद करता है.
हम सब जानते हैं कि पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. डिटॉक्स वॉटर का सेवन मेटाबॉलिज्म ठीक करता है, इससे बॉडी का एनर्जी लेवल बढ़ जाता है. जो लौंग नियमित पानी पीना भूल जाते हैं. जब प्याज़ लगती है, सिर्फ तभी पीते हैं उन्हें डिटॉक्स वॉटर का सेवन जरूर करना चाहिए. इसे आप अपने पास स्टोर करके रख लें और बीच-बीच में ड्रिंक की तरह पीते रहें।

डिटॉक्स वॉटर (Detox water recipe in Hindi)

#WLS
डिटॉक्स वॉटर एक तरह का इन्फ्यूस्ड वॉटर होता है, जिसमें पानी में फल, सब्जियों को रखा जाता है तो उनके तत्व पानी में आ जाते हैं, इसे ही हर्बल वॉटर और डिटॉक्स वॉटर कहा जाता है. यह पानी वेट लॉस में मददगार साबित होता है. पानी में हर्बस मिलाने के बाद इसका पौटेशियम कॉन्टेक्ट बढ़ जाता है यह शरीर में सोडियम को निकालने में मदद करता है.
हम सब जानते हैं कि पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. डिटॉक्स वॉटर का सेवन मेटाबॉलिज्म ठीक करता है, इससे बॉडी का एनर्जी लेवल बढ़ जाता है. जो लौंग नियमित पानी पीना भूल जाते हैं. जब प्याज़ लगती है, सिर्फ तभी पीते हैं उन्हें डिटॉक्स वॉटर का सेवन जरूर करना चाहिए. इसे आप अपने पास स्टोर करके रख लें और बीच-बीच में ड्रिंक की तरह पीते रहें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1खीरा
  2. 1खीरा
  3. 1/2 कपपुदीना पत्ती
  4. 1अनार
  5. 2नींबू

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले खीरा, पुदीना पत्ती, नींबू को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें।

  2. 2

    अनार को छिलका निकाल कर अनार दाना निकाल लें और खीरा, नींबू की पतली स्लाइस में काट लें।

  3. 3

    अब एक बड़े जग में पानी निकल लें और फिर इसमें नींबू, खीरा की स्लाइस, पुदीना पत्ती और अनार दाना डालें। 4-5 घंटे के लिए ढककर रखें और जब पानी पीने का हो इस डिटॉक्स वॉटर का उपयोग करें।

  4. 4

    आप अपने अनुसार अलग-अलग फल सब्जियां ये डिटॉक्स वॉटर बनायें। सेब, खीरा, मौसमी फल किसी से भी। आपका डिटॉक्स वॉटर पीने के लिए तैयार है। हर रोज़ एक लीटर की बोतल में इस डाइट्स ड्रिंक को तैयार करके एंजॉय करें, कुछ दिनों में फायदे नजर आने लगेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes