मैंगो भापा दोई

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
Maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4-5 सर्विंग
  1. दही -2कप
  2. मिल्क मेड कंदेंज्ड मिल्क -1कप
  3. फ्रेश क्रीम -1/2कप
  4. मैंगो पल्प -1कप
  5. पिस्ता या अन्य ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पहले दही से पानी निकालने क़े लिए कपडे मे दही को रखेंगे और भारी वस्तु से दबाकर रख देंगे जिससे पानी निकल जाये l

  2. 2

    फिर ेएक बाउल मे दही, मिल्क मेड लेकर मिलाएंगे l

  3. 3

    फिर इसमें फ्रेश क्रीम, मैंगो पल्प मिलाएंगे l

  4. 4

    फिर ेएक बाउल मे चारो तरफ हल्का सा घी लगाएंगे,और फिर ये मिश्रण डाल देंगे और उप्पर से पिस्ता से सजा देंगे l

  5. 5

    फिर बाउल को सिल्वर फॉयल से ढक देंगे,इसे 15से 20 मिनट तक स्टीम देंगे l

  6. 6

    फिर इसे ठंडा करके फ्रीज मे रख देंगे l

  7. 7

    फिर ठंडा ठंडा, स्वादिष्ट भापा दोई को पिस्ता, आम से सजाकर परोसीये l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes