मैंगो केक विथ मैंगो मलाई रबड़ी (Mango cake with mango rabdi recipe in hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

मैंगो केक विथ मैंगो मलाई रबड़ी (Mango cake with mango rabdi recipe in hindi)

2 कमैंट्स
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घटां
5-6 सर्विंग
  1. 1/2 कपमैंगो पल्प
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2 कपचीनी पाउडर
  5. 1/3 कपतेल
  6. 1/2 कपमिल्क
  7. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  9. 1/4 टी स्पूननमक
  10. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  11. रबड़ी के लिए
  12. 1/2 कपमैंगो पल्प
  13. 2 गिलास दूध
  14. 2-3इलायची
  15. 1/4 कपब्रेड क्रम्ब्स
  16. 3-4 टेबल स्पूनचीनी
  17. 1/2 चम्मचयेलो फूड कलर
  18. 1/3 कपड्राई फ्रूट
  19. 1 टेबल स्पूनमलाइ या फ्रेश क्रीम

कुकिंग निर्देश

1घटां
  1. 1

    केक के लिए...मैदा,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा,नमक को छान लें।अब एक बाउल में मैंगो पल्प,दही व पाउडर चीनी को अच्छे से मिक्स कर लें अब इलायची पाउडर डालें।

  2. 2

    अब मैदा का मिश्रण डालें व दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें ।अब केक को केक टिन में डालकर 180° पर 35-40 मिनट के लिए बेक करें।

  3. 3

    मैंगो रबडी के लिए...एक पैन में दूध गर्म करें उसमें कि्रिम मिक्स करें व ब्रेड क्रम डालें व चीनी व डराई फ्रूट व इलायची डालें व फूड कलर डलें और मिश्रण को पकाएं फिर इसमें मैंगो पल्प डालें व मिश्रण को गाडा करें।मैंगो रबडी तैयार है। ठडां होने पर केक पर लगाकर डेकोरेट करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes