Vegetables Cutlets

Ranjeeta Sinha
Ranjeeta Sinha @cook_27186018

May recipe challenge
Week 4

Vegetables Cutlets

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

May recipe challenge
Week 4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3आलू मध्यम
  2. 1/2कप कसा गाजर
  3. 8-10बीन्स
  4. प्याज 1 मध्यम
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/2 tspलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/4 tspहल्दी पाउडर
  8. 1/2 tspसाबुत जीरा
  9. 1/2 tspधनिया पाउडर
  10. धनिया पत्ती 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा)
  11. 1 tbspअदरक लहसुन पेस्ट
  12. तेल तलने के लिए
  13. नमक
  14. For coating
  15. ब्रेड का चूरा याकॉर्न फ्लेक्स का चूरा 1/2 कप
  16. 2 tbspमैदा
  17. 1 tbspकॉर्न फ्लार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू उबालकर अच्छे से मैस कर लें।

  2. 2

    बीन्स और प्याज़ को बारीक काट लें।

  3. 3

    कड़ाई में 1 बड़े चम्मच तेल गर्म करें.

  4. 4

    साबुत जीरा चटकाएं और प्याज़ गुलाबी होने तक भुनें।

  5. 5

    अब इसमे कसा हुआ गाजर और बीन्स डालें और मुलायम होने तक धीमी ऑंच पर भुनें।

  6. 6

    अदरक लहसुन पेस्ट और सारे सुखे मसाले डालकर सोंधी खुशबु आने तक भुने।

  7. 7

    मैस किए आलू,बारीक कटा धनिया और नमक डालकर मिक्स करें और ऑच बन्द कर दें।

  8. 8

    ठंडा होने पर इसे 4 या 5 भागों में बांटकर कटलेट का आकार दें।

  9. 9

    2 चम्मच मैदा,1 चम्मचकॉर्न फ्लार और चुटकी भर नमक डालकर 1/2 कप पानी के साथ घोल तैयार करें।

  10. 10

    एक प्लेट मे ब्रेड क्रम फैलाये।

  11. 11

    एक कटलेट को घोल मे डुबोकर उसके उपर ब्रेड क्रम का अच्छे से कोटिंग करें।

  12. 12

    इसतरह सारे कटलेट तैयार कर लें और 20 मिनट ढककर रख दें।

  13. 13

    कड़ाई मे तेल पूरी तरह गर्म करे और ऑच धीमी कर कटलेट डाले फीर ऑंच मध्यम कर करारा तल कर निकालें।

  14. 14

    प्याज,हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ranjeeta Sinha
Ranjeeta Sinha @cook_27186018
पर

कमैंट्स

Similar Recipes