कोकोनट मलाई आइसक्रीम

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#JB
#week2
कोकोनट आइसक्रीम खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट है मिल्कमेड के इस्तेमाल से इसका स्वाद व टेक्सचर ओर भी लाजवाब हो गया है इतनी कम सामग्री से बहुत ही हैल्दी व स्वादिष्ट, बडे व बच्चों सबकी मनपसंद आइसक्रीम बन कर तैयार हुई है.....

कोकोनट मलाई आइसक्रीम

#JB
#week2
कोकोनट आइसक्रीम खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट है मिल्कमेड के इस्तेमाल से इसका स्वाद व टेक्सचर ओर भी लाजवाब हो गया है इतनी कम सामग्री से बहुत ही हैल्दी व स्वादिष्ट, बडे व बच्चों सबकी मनपसंद आइसक्रीम बन कर तैयार हुई है.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 servings
  1. 2कोकोनट की मलाई
  2. 1/2लीटर दूध
  3. 200ग्राम मिल्कमेड
  4. 2-3चम्मच चीनी (ऑप्शनल)
  5. 2टेवलस्पून कोकोनट मिल्कपाउडर
  6. 1/2कप कोकोनट का पानी
  7. कुछ गुलाब की पंखुडीया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कढाई मे दूध डाल कर गैस पर रखे दूध गरम होने पर उसमें आधा टिन मिल्कमेड डाल कर मिक्स करें
    एक उबाल आने पर मीडीयम आंच पर पकाए

  2. 2

    दूध को बीच बीच मे चलाते रहे साथ ही चीनी एड करें

  3. 3

    कोकोनट की मलाई को चाकू की सहायता से साफ कर ले औऱ छोटे छोटे टुकड़ों मे काट कर मिक्सर जार मे डाले
    साथ ही कोकोनट पाउडर भी एड करें

  4. 4

    जार मे कोकोनट वॉटर डाल कर मिश्रण को पीस ले

  5. 5

    मिश्रण को एकदम स्मूथ पीस ले

  6. 6

    15-20 मिनट मे दूध भी पक कर गाहढा हो जाएगा उसे गैस से उतार कर ठंडा कर ले
    अब कोकोनट के मिश्रण मे दूध के मिश्रण को डाल कर मिक्सी को चला कर मिक्स कर ले
    अब आइसक्रीम जमाने के लिए मिश्रण तैयार है

  7. 7

    किसी एयर टाईट बाक्स मे कोकोनट के मिश्रण को डाल कर रातभर के लिए या 5-6 घंटे के लिए फ्रीजर मे जमने के लिए रखें

  8. 8

    अब हमारी कोकोनट मलाई आइसक्रीम तैयार है एंजाए करें।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

Similar Recipes