नारियल चठनी

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P

यह ज्यादा तरह इडली,दोसा बड़े इत्यादि में खायी जाती है
# Jb #week 2

नारियल चठनी

3 कमैंट्स

यह ज्यादा तरह इडली,दोसा बड़े इत्यादि में खायी जाती है
# Jb #week 2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. नारियल _आधा
  2. साबुत जीरा --1चम्मच
  3. चना दाल --2चम्मच
  4. हरी मिर्च -3
  5. अदरक --1इंच
  6. मुंगफली --2चम्मच
  7. लाल मिर्च साबुत --3
  8. करी पत्ता --1टहनी
  9. राई--1चम्मच
  10. सरसों तेल --2चम्मच

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    पैन में मुंगफली, चने कि दाल, साबुत जीरा को सेक दे,व ठंडा कर ले

  2. 2

    नारियल कद्दूकस कर लें,

  3. 3

    मिकसी ग्राईडर में पहले जीरा पीसे, मुमफली, चना दाल, फिर नार मल को हरी मिर्च डालकर पीस लें

  4. 4

    पीसे हुए सामग्री को कि सी गहरे बर्तन में रख कर, छौंक --पहले न को गर्म कर उसमें तेल गरम करें

  5. 5

    उसमें लाल मिर्च साबुत,राई,करी पत्ता को डालकर चटकाएं, फिर इस चटनी पर छौंक लगा दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes