कारा चटनी (kara chutney recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#sep
#pyaz

(स्पाइसी अनियन चटनी)
दक्षिण भारत में इडली, दोसा और अप्पम के साथ विभिन्न प्रकार की चटनियाँ परोसी जाती हैं. इनमे से एक कारा चटनी बहुत स्वादिष्ट और चटपटी होती है जो प्याज़ से बनाई जाती है.

कारा चटनी (kara chutney recipe in Hindi)

#sep
#pyaz

(स्पाइसी अनियन चटनी)
दक्षिण भारत में इडली, दोसा और अप्पम के साथ विभिन्न प्रकार की चटनियाँ परोसी जाती हैं. इनमे से एक कारा चटनी बहुत स्वादिष्ट और चटपटी होती है जो प्याज़ से बनाई जाती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4लोग
  1. 3बड़े प्याज़
  2. 4-5सूखी साबुत लाल मिर्च
  3. 1 इंचअदरक
  4. 5-6लहसुन की कली
  5. 6-7करी पत्ता
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1 1/4 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1/4 कपइमली का गूदा
  10. स्वाद के अनुसारनमक
  11. तड़का के लिए -
  12. 1 चम्मचतेल
  13. 1 चम्मचराई
  14. 1 चम्मचचना दाल
  15. 1 चम्मचउड़द दाल
  16. 6-7करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    प्याज़ को छीलकर काट लें, अदरक को भी काट लें. एक मिक्सर में प्याज़, अदरक, लहसुन, लाल मिर्च और करी पत्ता को लेकर थोड़ा पानी मिलाकर पीसकर पेस्ट बना लें.

  2. 2

    पैन में तेल गर्म करें और तैयार पेस्ट को दाल दें, इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और हींग मिलाये और तेल छोड़ने तक पकाएं.

  3. 3

    अब इसमें इमली का गूदा, नमक और जरुरत के अनुसार पानी डालें और 1-2उबाल आने तक पकाएं. गैस बंद कर चटनी को एक कटोरे में निकाल लें.

  4. 4

    तड़का बनाने के लिए पैन में तेल गर्म करें, इसमें चना दाल और उड़द दाल डालें और सुनहरी होने तक भूनें अब राई और करी पत्ता डालें. गैस बंद कर तड़का चटनी में डालें.

  5. 5

    तैयार कारा चटनी को गर्मागर्म इडली के साथ सर्व करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes