होल व्हीट मल्टीग्रेन जैगरी केक (Whole wheat multigrain Jagger cake

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#cookpad7
कुकपैड की 7वीं वर्षगांठ पर मैनें बनाया है होल व्हीट मल्टीग्रेन जैगरी केक जो बहुत ही स्वादिस्ट बना है ।

होल व्हीट मल्टीग्रेन जैगरी केक (Whole wheat multigrain Jagger cake

#cookpad7
कुकपैड की 7वीं वर्षगांठ पर मैनें बनाया है होल व्हीट मल्टीग्रेन जैगरी केक जो बहुत ही स्वादिस्ट बना है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-50 मिनट
6-7 सर्विंग
  1. 1 कपव्हीट फ्लोर
  2. 1/2 कपमल्टीग्रेन फ्लोर
  3. 1 कपजैगरी पाउडर
  4. 1/4 कपरिफाइंड ऑयल
  5. 1/2 कपदही
  6. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  7. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  9. 3 चम्मचबारीक कटे हुए ड्राई फूट्स (बादाम,काजू)

कुकिंग निर्देश

40-50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले केक बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले और एक बाउल में व्हीट फ्लोर, मल्टीग्रेन फ्लोर को छान लें और इसमें जैगरी पाउडर और इलायची पाउडर,बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा को मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  2. 2

    कुकर को प्रिहीट करे और केक टिन को घी लगा कर मैदा छिडक दे । अब व्हीट फ्लोर के मिश्रण में रिफाइंड ऑयल और दही मिलाएं और केक का स्मूद बैटर बना ले । केक टिन में बैटर डाले । टैप करे ।

  3. 3

    ऊपर से बारीक कटा हुआ बादाम काजू से ग्रानिश कर केक को बेक करने के लिए मध्यम आंच पर 35-40 मिनट तक के रखे । तय समय बाद केक को टूथपिक की सहायता से चेक करे यदि टूथपिक साफ है तो केक बेक हो नहीं तो थोड़ी देर के लिए रख दें और फिर केक को थोड़ा ठंडा होने दें और फिर इसे केकटिन को निकाल ले ।

  4. 4

    केक को मनचाहे आकार में काट लें और सर्व कीजिए । यह बहुत ही स्पंजी और साफ्ट बना है ।

  5. 5

    टेस्टी हेल्दी व्हीट फ्लोर मल्टीग्रेन केक का आनंद लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes