किनवा बादाम कुकीज

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#goldenapron23
#week13
#qunioa
आज मिलकर बनाते हैं किनवा आलमंड कुकीज,जो मिलेट्स से बनी होने के साथ हेल्दी और स्वादिष्ट भी है....तो क्यों ना आप भी एक बार इसे जरुर ट्राई करें।

किनवा बादाम कुकीज

#goldenapron23
#week13
#qunioa
आज मिलकर बनाते हैं किनवा आलमंड कुकीज,जो मिलेट्स से बनी होने के साथ हेल्दी और स्वादिष्ट भी है....तो क्यों ना आप भी एक बार इसे जरुर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपकिनवा आटा
  2. 1/2 कपज्वार का आटा
  3. 1/4 कपआलमंड फ्लोर
  4. 1/4 कपगेहूँ का आटा
  5. 1 कपशुगर पाउडर डालकर
  6. 1/2 कपबटर
  7. 1/2 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  8. 1/4 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  9. पिंच ऑफ नमक
  10. 1 टी स्पूनवनीला एसेंस
  11. 2 टेबल स्पूनआलमंड फ्लैक्स
  12. 2 टेबल स्पूनदूध (जरुरत अनुसार)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मिक्सिंग बाउल में बटर और शुगर को हल्का और फ्लफी होने तक फेंटें। वनीला एसेंस मिलाएं।
    सभी आटों, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को छान लें।

  2. 2

    Ab बटर और शुगर के मिश्रण में आटा और नमक डाल कर डालकर मिक्स करें।
    अब आलमंड फ्लोर और थोड़े आलमंड फ्लैक्स भी मिक्स करें।

  3. 3
  4. 4

    अगर जरुरत लगे तो थोड़ा दूध डालकर कुकीज़ ka dough लगाएं।
    अब इस dough से समान साइज की बॉल्स बनाकर हल्का सा फ्लैट करें और आलमंड फ्लैक्स लगाएं।

  5. 5

    सभी कुकीज़ को बेकिंग ट्रे में अरेंज करें और प्री हीट ओवन में 180* पर 15-20 मिनिट तक बेक करें।
    ठंडा होने पर एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें और चाय या कॉफी के साथ एंजॉय करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes