चूड़ा मटर

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

 #GoldenApron23 #W13
आज मैंने फ्रोज़न मटर का उपयोग करते हुवे बहुत ही आसान और झटपट बनने वाला चूड़ा मटर बनाया है।

चूड़ा मटर

 #GoldenApron23 #W13
आज मैंने फ्रोज़न मटर का उपयोग करते हुवे बहुत ही आसान और झटपट बनने वाला चूड़ा मटर बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपपोहा
  2. 1 कपमटर
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1/2 इंचअदरक कसी हुई
  5. 1निम्बू
  6. 7-8करी पत्ते
  7. 10-15काजू और किशमिश
  8. 1छोटा चम्मचनमक
  9. 1/2छोटा चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  10. 1/2छोटा चम्मचगर्म मसाला
  11. 1चुटकीहींग
  12. 1/2छोटा चम्मचजीरा
  13. 2बड़ा चम्मच ऑयल
  14. हरे प्याज़ गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पोहे को 2 से 3 बार पानी से अच्छे से धोकर 10 मिनट तक फूलने के लिए रख दें।

  2. 2

    फ्रोजन मटर को गर्म पानी में 4-5 मिनट तक या सॉफ्ट होने तक उबाल कर निकाल लें।

  3. 3
  4. 4

    पैन में तेल गरम करे,काजू को मध्यम आंच पर शेक ले,जब ये हल्के ब्राउन हो जाये,किशमिश डाले और फटाफट बाहर निकाल ले।

  5. 5

    इसी ऑयल में जीरा,अदरक, हरी मिर्ची और हींग को भुने,करी पत्ते और मटर भी डाल ले।

  6. 6
  7. 7

    नमक,गर्म मसाला कालीमिर्च पाउडर डालें, सबको मिक्स करें,इसमें पोहा मिलाये,और सबको अच्छे से मिक्स करें

  8. 8

    भुने हुवे काजू किशमिश और बारीक कटी हरी प्याज़ से गार्निश करें,सर्विंग के समय नींबूका रस डाले और चूड़ा मटर सर्व करें।

  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

कमैंट्स

Similar Recipes