प्रोटीन पाउडर सामग्री लिस्ट -मात्रा के साथ बनाने की विधि

Meena Manwani Cooking Tutorial
Meena Manwani Cooking Tutorial @meenamanwani
India, Gujarat in Ahemdabad

#Winter recipe #WSS - छुआरा #week 1
प्रोटीन मसाला पाउडर यह विभिन्न मेवों में से बना एक  मिश्रण है।
वैसे तो market मे कही तरीकों के प्रोटीन पाउडर मिल जाते है, पर इसे हम घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकते है, आज की इस रेसिपी मे Protein powder कुछ सूखे मेवे और मिश्री से बनाया गया है, यह एक संतुलित और पौष्टिक आहार है, इसे हम उबलते हुए full cream दूध मे डालकर परोस सकते है और इसे हम बिना दूध एसे भी खा सकते है।

प्रोटीन पाउडर सामग्री लिस्ट -मात्रा के साथ बनाने की विधि

#Winter recipe #WSS - छुआरा #week 1
प्रोटीन मसाला पाउडर यह विभिन्न मेवों में से बना एक  मिश्रण है।
वैसे तो market मे कही तरीकों के प्रोटीन पाउडर मिल जाते है, पर इसे हम घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकते है, आज की इस रेसिपी मे Protein powder कुछ सूखे मेवे और मिश्री से बनाया गया है, यह एक संतुलित और पौष्टिक आहार है, इसे हम उबलते हुए full cream दूध मे डालकर परोस सकते है और इसे हम बिना दूध एसे भी खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ से १८ मिनिट
  1. छुहारा (dry dates) – 50 ग्राम (about 10-15)
  2. 100 ग्रामबादाम
  3. 100 ग्रामकाजू –
  4. 50 ग्रामअखरोट
  5. 20 ग्राममखाने
  6. 20 ग्रामचना –
  7. 20 ग्राममूंगफली
  8. 10 ग्रामकाली मिर्च
  9. 50 ग्रामतिल –
  10. 25 ग्रामगोंद (edible gum) –
  11. 100 ग्राममिश्री
  12. 20 ग्रामसौंठ पाउडर –
  13. 25 ग्रामइलायची पाउडर –

कुकिंग निर्देश

१५ से १८ मिनिट
  1. 1

    मिश्री को बारीक पीसकर पाउडर बनाकर एक कटौरी में निकाल लीजिए और खारेक के बीज निकालकर फिलहाल इसे एक तरफ रख दें।

  2. 2

    सारे मेवे धीमी आंच पर ही भुने। हमें इन का रंग नहीं बदलना है, बस इतना गरम करना है कि इनकी नमी निकल जाए। (*कोई भी मेवे जलना नहीं चाहिए।) इन्हे भुनने से इनकी प्रकृतिक खुशबू आने लगती है। अब इन्हें room  temperature पर 8 से 10 मिनट के लिए  पूरी तरह से ठंडा होने दीजिए।

  3. 3

    भुने हुए मेवे  के  ठंडा होने के बाद, सबसे पहले मिक्सर जार में भुने हुए अखरोट, बादाम और काजू पीसे, अब इन्हे एक बड़े mixing bowl में transfer करें।

  4. 4

    इसी मिक्सर जार में भुने हुए खारेक को बारीक पीसकर उसी mixing bowl में डाल दें।

  5. 5

    तिल को भी पीसकर उसी bowl में डाले।

  6. 6

    अब इसी जार मे भुने हुए मूंगफली, चने, काली मिर्च और गोंद को साथ में ही बारीक पीसकर उसी कटोरे में transfer करें।

  7. 7

    अब मखाने को एकदम बारीक पीस लें।

  8. 8

    अब इस पीसे हुए मखाने पाउडर में मिश्री पाउडर, 20g. सौंठ पाउडर और 25g. इलायची पाउडर डालकर एक बार फिर से mixer  को  चला  ले, ताकि यह अच्छे से मिक्स हो जाए।

  9. 9

    अब किसी एक बड़े बर्तन याँ परात में पीसा हुआ मेवे का पाउडर और मखाना-मिश्री पाउडर डालें।

  10. 10

    अब इसे 2 बड़ी कनछी की सहायता से अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए।

  11. 11

    इसे एक एयर टाइट कंटैनर में भरकर रख लीजिए।

  12. 12

    हो सके तो इस  पाउडर  के  कंटेनर को ठंडी  और  अंधेरी  वाली  जगह  पर  रखे। इसे  fridge  के  बाहर  ही  रखे। fridge  में  रखने  से  मसाले  का  real  flavour  ख़त्म  हो  जाता  हे। फ्रेश प्रोटीन पाउडर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Manwani Cooking Tutorial
पर
India, Gujarat in Ahemdabad

Similar Recipes