प्रोटीन पाउडर

#CA2025
#होममेड ( not रीडिमेड )
#प्रोटीनपाउडर
बाजार के बजाए घर मे प्रोटीन पाउडर बनाये तोह सेहत के लिए ज्यादा अच्छा है बाजार से प्रेसर्वेंटिव्स भरा लेने से तोह कई गुना अच्छा है मैं काफ़ी देर से बनाने की सोच रही थी देखा तोह प्रोटीन पाउडर थीम भी है औऱ फ्रेंड्स की इंसपिरेशन्स से रेसिपी सामने मिल गयी ये तोह सोने पे सुहागा हो गया मैंने दोनों को फॉलो कर के ये रेसिपी बनाई है ये रेसिपी जल्दी बन गयी क्योंकि सारे नट्स मे एयर फ्राईर मे रोस्ट कर के रखती हु बस सीड्स को मिक्रोवे किया औऱ सब मिला के पीस लिए झट तैयार हो गया हमारा प्रोटीन पाउडर इस मे कैल्शियम मागनेसीऍम मिनरल्स सब की भरमार है बच्चों बाजुर्गो सब को दे सकते है
प्रोटीन पाउडर
#CA2025
#होममेड ( not रीडिमेड )
#प्रोटीनपाउडर
बाजार के बजाए घर मे प्रोटीन पाउडर बनाये तोह सेहत के लिए ज्यादा अच्छा है बाजार से प्रेसर्वेंटिव्स भरा लेने से तोह कई गुना अच्छा है मैं काफ़ी देर से बनाने की सोच रही थी देखा तोह प्रोटीन पाउडर थीम भी है औऱ फ्रेंड्स की इंसपिरेशन्स से रेसिपी सामने मिल गयी ये तोह सोने पे सुहागा हो गया मैंने दोनों को फॉलो कर के ये रेसिपी बनाई है ये रेसिपी जल्दी बन गयी क्योंकि सारे नट्स मे एयर फ्राईर मे रोस्ट कर के रखती हु बस सीड्स को मिक्रोवे किया औऱ सब मिला के पीस लिए झट तैयार हो गया हमारा प्रोटीन पाउडर इस मे कैल्शियम मागनेसीऍम मिनरल्स सब की भरमार है बच्चों बाजुर्गो सब को दे सकते है
कुकिंग निर्देश
- 1
मैं ड्राई फ्रूट्स को एक मिनट औऱ गर्म किया औऱ मिक्सी मे डाल कर पल्स मोड पर पिसे औऱ सब सीड्स को भी एक मिनट मिक्रोवे कर के पीस लिए
- 2
अब ड्राई ड्रट्स को एक बार छान लिए औऱ नट्स के साथ मिश्री डाल कर पीस लिया
- 3
अब इस को निकाल कर मिला कर एयर टाइट कंटेनर मे भर लिया अब इस को खीर हलवा शेक या समुधी मे मिला कर खाने से एनर्जी मिलती है थकान दूर होती है
- 4
मैंने चीकू मेरे गार्डन के थे उसका शेक बना कर ऊपर प्रोटीन पाउडर डाल कर पेश किया बहुत बढिया लगा औऱ बना कर बेहद ख़ुशी भी मिली चलो एन्जॉय करे
कुकस्नैपस
आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !
Similar Recipes
-
होममेड ड्राई फ्रूट प्रोटीन पाउडर
हाई प्रोटीन ड्राई फ्रूट पाउडर इसमें आप एक दो डेट भी डाल सकते हैं दूध में हल्का सा गुड भी डाल सकते हैं जो आपको अच्छा लगे लेकिन यह है बहुत ही अच्छा प्रोटीन पाउडर तैयार होता है बाजार के के प्रोटीन पाउडर से घर का प्रोटीन पाउडर अच्छा होता है#CA2025 Babita Varshney -
होममेड प्रोटीन पाउडर
#CA25#होममेड प्रोटीन पाउडरप्रोटीन पाउडर वजन नियंत्रण, बेहतर पाचन, मांसपेशियों निर्माण और ऊर्जा वृद्धि में सहायक होता है।घर पर बनाया गया प्रोटीन पाउडर प्राकृतिक, शुद्ध और किफायती होता है, साथ ही अपनी पसंद की चीज़ों को कम या अधिक मात्रा में डालकर बनाया जा सकता है। Isha mathur -
होममेड प्रोटीन पाउडर
#CA2025#week15#प्रोटीन पाउडर___प्रोटीन पाउडर सुखे मेवो से बनता है सूखे मेंवे खाने के कई फायदे होते हैं इसमें पोषक तत्वों - विटामिन ,खनिज लवण ,फाइबर अधिक मात्रा में पाए जाते हैं इसमें ऊर्जा और हीमोग्लोबिन का अच्छा स्रोत होता है । इसके प्रतिदिन सेवन करने से हड्डियां भी मजबूत होती है और हृदय पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है । Deepika Arora -
होममेड प्रोटीन पाउडर
#CA2025#होममेड प्रोटीन पाउडरड्राई फ्रूट्स और मखाना से तैयार होममेड प्रोटीन पाउडर को केसर वाले मिल्क में मिलाकर कर व्रत उपवास में भी यूज कर सकते हैं! Urmila Agarwal -
होममेड प्रोटीन पाउडर
प्रोटीन पाउडर सभी के लिए बहुत अच्छा होता है चाहे वह बच्चे हो या फिर पड़े हो इस प्रोटीन पाउडर से हमें मैग्नीशियम प्रोटीन विटामिन फाइबर्स और मिलता है जो कि हमारे लिए बहुत ही हेल्दी होता है तो इस नोटिस प्रोटीन पाउडर को हम बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी दे सकते हैं इसमें जो नट्स और सीट्स हमने ऐड किए हैं उनसे भी हमें भरपूर पोषण तत्व प्राप्त होते हैं और इसमें एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीजन एलिमेंट्स होते हैं जो हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही नेसेसरी होते हैं#CA2025#Week15#Cookpad#प्रोटीन_पाउडर_होममेड Arvinder kaur -
मखाना और ड्रायफ्रूट्स युक्त होममेड प्रोटीन पाउडर (Home made protein powder recipe in hindi)
प्रोटीन हमारे शरीर के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट, अलसी, चिया सीड, खरबूज और कद्दू के बीज, मखाना, ओट्स ऐसे कई प्रोटीन युक्त चीज़ों से घर पर बना हुआ प्रोटीन पाउडर न केवल प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।#CA2025#week15#होममेड(not रेडीमेड)#होममेड प्रोटीन पाउडर#home_made#protein_powder#nuts_seeds_makhana_oats#easy_healthy_recipe#cookpadindia Dipika Bhalla -
होममेड प्रोटीन एक्स पाउडर (home made protein x powder)
बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नट्स और सीड्स से बना प्रोटीन पाउडर काफी फायदेमंद हो सकता है। इस प्रोटीन पाउडर में मैग्नीशियम , प्रोटीन,विटामिन्स, हेल्दी फैट्स और फाइबर की अधिक मात्रा पाई जाती है, जो बच्चे के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। नट्स और सीट्स के प्रोटीन पाउडर में भरपूर मात्रा मे पोषण तत्व पाये जातें हैं ।इसमें पायें जाने वाले आवश्यकता गुण हेल्दी वेंट मेंटेन करने में मदद कर सकता है।#CA2025#week15#homemadeprotinepowder#protinepowder#healthy#homemade Rupa Tiwari -
होममेड मिक्स सीड़ ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन पाउडर
#CA2025#Week15#होममेड (not redimade)#प्रोटीनपाउडर (recipe)#home made_ Protein powder#tasty_healthy_easy_home made_recipe#cookpadindiaपाउडर को दूध में मिलाकर पीना बेहद फायदेमंद माना जाता है. पुराने जमाने से लौंग दूध के साथ ड्राई फ्रूट्स खाते चले आ रहे हैं दूध और ड्राई फ्रूट्स पाउडर का कॉम्बिनेशन पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू और अखरोट विटामिन, मिनरल्स और हेल्दी फैट्स का अच्छा स्रोत होते हैं. जब इन्हें दूध के साथ मिलाया जाता है, तो यह प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों के साथ एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन बन जाता है. यह कॉम्बिनेशन एनर्जी बढ़ाने, इम्यूनिटी मजबूत करने और पाचन में सुधार करने में मदद करता है. यह बच्चों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. Meenakshi Verma( Home Chef) -
प्रोटीन पाउडर सामग्री लिस्ट -मात्रा के साथ बनाने की विधि
#Winter recipe #WSS - छुआरा #week 1प्रोटीन मसाला पाउडर यह विभिन्न मेवों में से बना एक मिश्रण है।वैसे तो market मे कही तरीकों के प्रोटीन पाउडर मिल जाते है, पर इसे हम घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकते है, आज की इस रेसिपी मे Protein powder कुछ सूखे मेवे और मिश्री से बनाया गया है, यह एक संतुलित और पौष्टिक आहार है, इसे हम उबलते हुए full cream दूध मे डालकर परोस सकते है और इसे हम बिना दूध एसे भी खा सकते है। Meena Manwani Cooking Tutorial -
होममेड मखाना ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन पाउडर
हम सभी जानते हैं कि शरीर की आवश्यकता के अनुसार प्रोटीन का सेवन करना बेहद ही आवश्यक है लेकिन लोगों की डाइट इतनी प्रोटीन रिच नहीं होती है कि वह आपकी शरीर की दैनिक प्रोटीन की आवश्यकता को पूरा कर सके यही कारण है कि लौंग अक्सर प्रोटीन शेक का सेवन करते हैं और इसीलिए मार्केट में मिलने वाले प्रोटीन पाउडर को खरीदते है लेकिन यह प्रोटीन पाउडर बहुत अधिक महंगे होते हैं साथ ही, इनमें इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को लेकर भी सुनिश्चित नहीं हो सकते है ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर पर ही नेचुरल इंग्रीडिएंट की मदद से प्रोटीन पाउडर बनाएं जो अधिक पौष्टिक व सस्ते होते है#CA2025#week15#होममेडप्रोटीनपाउडर Harsha Solanki -
रोस्टड चना मिठाई
#ga24#रोस्टड चनारेसिपी 14इस मिठाई मे चना रोस्टड के छिलके उत्तार कर पाउडर बना कर यूज़ किया है सत्तू नहीं उसमे थोड़ा जीरे का स्वाद मिला हुआ है इस लिए मिठाई के लिए बिना नमक वाला छिलका उतार कर चना लिया है इस मे सारे सीड्स नट्स यूज़ कर सकतव है मैंने पंपकिन सीड औऱ मैगज़ीन यूज़ किए है चलो देखे इसे कैसे बनाया है Rita Mehta ( Executive chef ) -
मेवे इन जग्गेरी
#vr#विटामिन डी#विटामिन ई बादाममैंने मेवे को एक हेल्दी रूप से बनाया है खाना भी आसान औऱ हेल्दी की गुड़ मे बनाया वोह भी थोड़ा सा डाल कर क़ोई भी शुगर पेशेंट खा सकता है स्वाद मे भी लाजवाब देखे तोह Rita Mehta ( Executive chef ) -
होममेड प्रोटीन पाउडर
#CA2025यह होममेड प्रोटीन पाउडर बहुत ही हैल्दी व न्यूट्रिशयस है। इस प्रोटिन पाउडर से प्रोटिन;विटामिन;कैल्शियम;मैगनिशियम आदि सभी पोषक तत्वों की पूर्ती होती है। Ritu Chauhan -
स्पेशल प्रोटीन पाउडर फॉर किड्स
#June #W3शुरुआत से ही बच्चों को बैलेंस डाइट देने पर जोर दिया जाता है, जिससे उनके शरीर को सभी पोषक तत्व मिल सके..बच्चों की डाइट में सभी पोषक तत्वों का होना जरूरी है, खासकर प्रोटीन की सही मात्रा होना..आजकल मार्केट में भी ऐसे कई प्रोडक्ट मिल जाते हैं, जो बच्चों में प्रोटीन की कमी पूरी करने का दावा करते हैं, जैसे कि प्रोटीन पाउडर..लेकिन मार्केट के प्रोडक्ट्स में अधिक मात्रा में केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं, जो बच्चों की सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं.. ऐसे में आप घर पर प्रोटीन पाउडर बनाकर बच्चों की डाइट में शामिल कर सकते हैं..जो प्राकृतिक होने के साथ बच्चों की सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा.. Sheetal Jain -
प्रोटीन नट्स सलाद
#ga24रेसिपी 20# पर्पल कैब्बाजये सलाद नहीं वेज औऱ नट्स प्रोटीन से भरपुर पेट भर खाने के लिए काफ़ी है जब सब्जी रोटी बनाने का मन न हो तोह इसे बनाये सेहत के लिए भी हेल्दी है मैंने थोड़े अलग तरीके से बनाई है खा ई स्वादिस्ट भी है Rita Mehta ( Executive chef ) -
प्रोटीन एक्स पाउडर (Protein x powder)
#Goldenapron23#w12#playoffआज कल के बच्चे जल्दी से थक जाते हैं। एनर्जी बिलकुल नहीं मिलती है। ड्राई फ्रूट्स भी पसंद नहीं है। ऐसे में उनकी एनर्जी पूरी रहे। इसके लिए मैंने प्रोटीन पाउडर बनाया है जो पी के दिन भर एनर्जी बनी रहे. anjli Vahitra -
साबूदाना की फिरनी
#JB#w2#मैस्टरी बॉक्स#साबूदाना औऱ दूधमैं सोच मे पड़ गयी की साबूदाना से वडा खिचड़ी खीर चीला परांठा सब बना चुकी हूँ तोह मैंने सोचा क्यों न फिरनी बना कर देखु अपने अंदाज़ से सारा समान निकाला औऱ शुरू हो गयी लेकिनबनी बहुत ही मस्त जो की व्रत मे भी खा सकते है मेरे घर मे तोह गेस्ट आने वाले थे राजमाह चावल शाही पनीर औऱ मीठे मे साबूदाना की फिरनी बनाई चलो देखे मेऱ अंदाज़ मे कैसी बनेगी Rita Mehta ( Executive chef ) -
ब्राउन राइस के लडू
#goldenapron23#w3#इंग्रेडिट ब्राउन राइसमुझे ब्राउन राइस ब्राउन राइस फिरनी बनाये सब अच्छे बने सोचा के इसके लडू बनाये तोह कैसे लगेगेघर मे उपलब्ध सारे सामागिरी थी तोह देर किस बात की शुरू हो गयी जब मैं किचन मे जाती हूँ तोह सारी नींद व दर्द सब भाग जाते है क्योंकि सारा इंटरेस्ट तोह कुकिंग मे ही होता है औऱ मज़ा भी आता है चलो बनाये औऱ एन्जॉय करे Rita Mehta ( Executive chef ) -
प्रोटीन रिच सोया टिक्की स्टार्टर
#CA2025#सोया टिक्की# प्रोटीन रिच स्टार्टर#स्टार्टरमैजिकबहुत जल्दी बनने वाला स्टार्टर है और हेल्दी भी है कम तेल मे बन जाता है बच्चे बड़े सब के लिए अच्छा है सॉफ्ट औऱ क्रिस्पी है हमें तोह बहुत बढिया स्टार्टर लगा आप भी बनाये सुधा जी का थैंक्स करुँगी जिन्होंने रेसिपी को शेयर किया Rita Mehta ( Executive chef ) -
दलिआ मोदक
#GCFगणपति जी के नाम से दलिआ के मोदक औऱ लडू बनाये खा कर क़ोई भी नहीं जान सका की ये दलिआ की मोदक औऱ लडू है स्वाद स्वाद मे सब लौंग चट कर गये आप भी जर्रोर टॉय करे औऱ स्वाद ले Rita Mehta ( Executive chef ) -
चावल की रोटी या पराठा
#AP#W2मैंने जीरा राइस औऱ कई तरह के राइस बनाये थे इसलिए मैंने चावल के आटे की बहुत नरम रोटी बनाई आप के रेसिपी देखेंगे तोह एक बार बनायेगे तोह बार बार बनायेगे क्योंकि इतनी नरम औऱ स्वाद बनती है औऱ नाश्ते मे बहु हलकी है हज़म होने को जरूर बनाये इस नये तरीके से चावल की रोटी. Rita Mehta ( Executive chef ) -
मैंगो बनाना स्मूदी बाउल (Mango Banana Smoothie Bowl)
#CA2025#smothi_bowl#week_2 स्मूदी बाउल एक ऐसी गाढ़ी और चिकनी स्मूथी है जिसे कप की जगह बाउल में परोसा जाता है । इसे 'स्ट्रा' की बजाय चम्मच से खाया जाता है और इसमें पोषक तत्वों की मात्रा अधिक होती है। यह एक पौष्टिक और स्वादिष्ट नाश्ता है जो ब्रेकफास्ट की पूर्णता को परिभाषित करता है। इस स्मूदी बाउल में सूखे मेवों, फलों ,सब्जियों और बीजों को बड़े करीने से सजाकर क्रीम युक्त मिश्रित स्मूथी के ऊपर रखा जाता हैं । स्मूदी बाउल ज्यादा सेहतमंद होते हैं क्योंकि ये हमें ज्यादा फाइबर और अच्छी वसा और प्रोटीन देते हैं । आप भी अपनी पसंद का स्मूथी बाउल बनाए जो हमारे अनोखे स्वाद और शैली को दर्शाए ! तो चलिए बनाते हैं हमारी पसंद का स्मूथी बाउल ! Sudha Agrawal -
जीरा लेमनऐड
#WLS#week1ये ड्रिंक बहुत ही जल्दी बन जाने वाली है गर्मी मे तोह पेट को बहुत ठंडक देती है स्वाद मे तोह लाजवाब है खाने के लिए बहुत अच्छी पाचक का काम करती है इसलिए एक ट्रॉय तोह बनता ही है चलो देखे जरा Rita Mehta ( Executive chef ) -
हरा चन्ना टिक्की इन वफ्फले मेकर
#Ga24#w4रेसिपी 41बहुत ही हेल्दी रेसिपी मैंने बनाई है बहुत कम तेल औऱ बायलड आलू औऱ हरा चन्ना को मसालो मे मिला कर वफ्फले मेकर मे बनाया मसाले भी बहुत कम औऱ मिर्ची अपने स्वाद से मैंने तोह बहुत कम यूज़ किये है Rita Mehta ( Executive chef ) -
स्टफड टिंडा
#समर स्पेशल#May#w3पंजाब स्मऱ मे गयी तोह फ्रेश टिन्डे मिले मैंने खुद बनाया औऱ सब को बहुत पसंद आया मैंने बहुत सालपहले कही खाये होंगे याद नहीं लेकिन बहुत मेहनत से बनाये पर मज़ा बहुत आया Rita Mehta ( Executive chef ) -
होममेड प्रोटीन एक्स पाउडर (homemade protein x powder recipe in hindi)
#goldenapron23#week12 Sudha Agrawal -
पम्पकिन सीड्स, सनफ्लावर सीड्स प्रोटीन चिक्की (Pumpkin Seeds, Sunflower Seeds Protein Chikki)
#CA2025#Pumpkin_Seeds#Sunflower_Seeds#week4पम्पकिन सीड्स और सूरजमुखी के सीड्स दोनों ही पौष्टिक सीड्स हैं, ये प्रोटीन, फाइबर और स्वस्थ वसा के अच्छे स्रोत होने के अलावा और भी कई लाभ प्रदान करते हैं, पम्पकिन के सीड्स थोड़े मीठे और सूरजमुखी के सीड्स का स्वाद हल्का अखरोट जैसा होता है… इन दोनों सीड्स के साथ मैंने फ्लैक्सीड, चिया सीड्स और सफेद तिल के साथ मिलाकर चिक्की बनाया है, जो प्रोटिन से भरपूर है…. Madhu Walter -
प्रोटीन पाउडर(Protein powder recipe in hindi)
हेलो फूडी फ्रेंड्स...आज में आपके साथ एक पावर पैक प्रोटीन पाउडर की रेसिपी शेर कर रही हु। आप इसे वर्कआउट के बाद ले सकते है। आप इस पाउडर से बहोत सारे विटामिन, मिनरल्स, फाइबर, जिंक, मैग्नेशियम, और प्रोटिन पा सकते है। में 2 फ्लेवर में आपसे रेसिपि शेर कर रही हु। मेने अपने पूरे परिवार के लिए बनाया है। आप चाहे तो 1/2 या 1/3 कॉन्टेटि में भी बना सकते है। Komal Dattani -
प्रोटीन से भरपूर बादाम ड्राई फ्रूट लड्डू
#CR#बादाम सभी ड्राई फ्रूट्स स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हेल्दी और फायदेमंद होते हैं और स्पेशली बादाम बादाम हम डेली उसे करते हैं जैसे की चार या पांच बादाम हम बच्चों को रात में भिगोकर सुबह छील कर देते हैं चाहे वह दूध के साथ दें या फिर ऐसे ही खाएं और भी ड्राई फ्रूट्स भिगोकर उसे करते पर मोस्टली बादाम तो हम करते ही हैं आज हम बनाएंगे ड्राई फ्रूट्स के लड्डू जिसमें स्पेशली बादाम आज का लड्डू का हीरो है Arvinder kaur -
रॉयल व्रत मिक्सचर (Royal vrat mixture recipe in hindi)
#sn2022ये फ्लैरी नट्स सीड्स खाने मे सारा दिन व्रत रखने मे इम्युनिटी बढ़ती है औऱ घर के काम मे भी दिक्कत नहीं आत्ती चलो देखे Rita Mehta ( Executive chef )
More Recipes
कमैंट्स (14)