चाकलेटी एकलेयर्स - डालगोना कोल्ड काफी विद आईसक्रिम

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#Goldenapron23
#W23
#Post1
यह काफी एक यूनिक रेसीपी है जो काफी और शेक दोनो का परफेक्ट काम्बीनेशन है।

चाकलेटी एकलेयर्स - डालगोना कोल्ड काफी विद आईसक्रिम

#Goldenapron23
#W23
#Post1
यह काफी एक यूनिक रेसीपी है जो काफी और शेक दोनो का परफेक्ट काम्बीनेशन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
1 लोग
  1. 1गिलास + 1/2 कप मिल्क
  2. 6-8एक्लेयर्स टाफी
  3. 1 टेबल स्पूनकाफी
  4. 2 टेबल स्पूनचीनी
  5. 1+1/2 टेबल स्पून गर्म पानी
  6. 1/4 कपहर्षीचाकलेट सिरप
  7. 1/2 कपव्हिप्ड क्रिम
  8. चीनी या मिल्कमेड पसंद के हिसाब से
  9. 1 स्कूपवनीला आईसक्रिम

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले काफी बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब एक बाउल में काफी व चीनी को मिक्स करे ।फिर इसमें 1+1/2 टेबल स्पून गर्म पानी डालकर ईलेक्ट्रिक बीटर की मदद से काफी को साफ्ट पीक आने व काफॅी के लाईट होने तक बीट कर लें।

  2. 2

    अब व्हिप्ड क्रिम को भी व्हिप्ड कर लें।अब 1-2 टेबल स्पून काफी व्हिप्ड क्रिम में मिक्स करके बीट करें।अब एक पैन में दूध गर्म करें और उसमें एक्लेयर्स टाफी डालकर मैल्ट होने तक पकाएँ।अब पसंद के हिसाब से चीनी या मिल्कमेड मिक्स करें।

  3. 3

    अब इसमें चॉकलेट सिरप मिक्स करें व दूध को ठंडा होने के लिए फ्रिज़ में रखें।अब एक पाईपिन बैग लें उसमें का व विफ्डक्रिम वाले मिक्शचर को डालें ।अब दूध के उपर क्रिम को ऐसेम्बल करें।

  4. 4

    फिर एक स्कूप वनीला आईसक्रिम की रखें व चॉकलेट सिरप से गार्निश करें। हमारी चाकलेटी एकलेयर्स-डालगोना काफी विद आईसक्रिम तैयार है।

  5. 5

    इसे चिल्ड इन्जवाई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes