मसाला मिल्क - सर्दियो का खास

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#WSS
#Week2
#सौंफ ( week 2)
#पिस्ता (week 1)

बचपन मे सर्दी के दिनो मे रोज़ रात को मम्मी मसाले का दूध बना कर देती थी। Week1 से पिस्ता और Week2 से सौंफ सामग्री को लेकर आज वही मसाले वाले दूध की रेसिपी आप के साथ शेयर कर रही हूं। सौंफ से बहुत अच्छा फ्लेवर आता है।

मसाला मिल्क - सर्दियो का खास

#WSS
#Week2
#सौंफ ( week 2)
#पिस्ता (week 1)

बचपन मे सर्दी के दिनो मे रोज़ रात को मम्मी मसाले का दूध बना कर देती थी। Week1 से पिस्ता और Week2 से सौंफ सामग्री को लेकर आज वही मसाले वाले दूध की रेसिपी आप के साथ शेयर कर रही हूं। सौंफ से बहुत अच्छा फ्लेवर आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपदूध
  2. 1/4 कपबादाम
  3. 1/4 कपपिस्ता
  4. 1/4 कपकाजू
  5. 1 टी स्पूनजायफल पाउडर
  6. 6-7इलायची
  7. 1/2 टी स्पूनसौंफ
  8. 2 टेबल स्पूनचीनी
  9. 7-8केसर धागे
  10. 1/2 टी स्पूनसौंठ

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    बादाम, काजू और पिस्ता को पैन मे ड्राई रोस्ट कर ले। ठंडा होने के लिए रख दे।

  2. 2

    जायफल का पाउडर तैयार कर ले। अब मिक्सर जार मे काजू, बादाम, पिस्ता, जायफल का पाउडर, इलायची, केसर, सौंफ, सौंठ पाउडर, डालकर मसाला तैयार कर ले।

  3. 3

    पाउडर को किसी बाउल मे निकाल ले। एक पैन मे दूध गर्म करे। चीनी मिला दे।

  4. 4

    गिलास मे 2 टी स्पून मसाला डाले और गर्म गर्म दूध डालकर मिक्स कर दे। ऊपर से पिस्ता और केसर से गारनीश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes