बथुआ दाल पराठा

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#Goldenapron23
#W23
आज मैंने बनाया है बरुआ दाल पराठा जो बहुत ही स्वादिष्ट बना है ।

बथुआ दाल पराठा

#Goldenapron23
#W23
आज मैंने बनाया है बरुआ दाल पराठा जो बहुत ही स्वादिष्ट बना है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1बंच बथुआ भाजी
  2. 2 कपगेहूँ आटा
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1/2लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. भरावन के लिए
  9. 1 कपचना दाल
  10. 1/2 कपपीली मूंग दाल
  11. 2हरी मिर्च
  12. 1 टुकड़ाअदरक का
  13. 3-4कली लहसुन की
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 1/4 टी स्पूनहींग
  18. तेल आवश्यकता अनुसार पराठा सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बथुआ भाजी को साफकरके अच्छी तरह से दो से तीन बार पानी में धो कर छान ले और इसे मिक्सर जार में डालकर पीस लें ।

  2. 2

    चना दाल और मूंग की दाल को धोकर कुकर में 2 कप पानी डालकर 2 सिटी आने तक पकाए । और ठंडा होने पर दाल को निकाल ले और छान ले ।

  3. 3

    अब एक बाउल में गेहूँ का आटा, नमक, जीरा, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन और पिसी हुई बथुआ को को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और थोड़ा सा पानी मिला कर आटा गूँथ लें । आटा को 10 मिनट ढक कर रख दें ।

  4. 4

    अब मिक्सर जार में हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और उबली हुई दाल मिला कर पीस ले । अब इसमे नमक, जीरा, हींग, लाल मिर्च पाउडर मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  5. 5

    दाल का भरावन तैयार है ।

  6. 6

    अब आटे की लोई ले कर इसमें दाल का मिश्रण भरे और पराठा बेल ले और तवा गर्म कर उसमें दोनों तरफ से चिती आने तक शेक ले और फिर इसमे तेल लगा कर शेक ले । सभी परांठे इसी तरह से बनाएं और सेंक ले ।

  7. 7
  8. 8

    गरमागरम बथुआ दाल पराठा तैयार है इसे दही के साथ परोसें ।

  9. 9

    सर्दियों में बथुआ के पराठा बहुत ही स्वादिस्ट लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes