क्रीमी फेटुचिनी पास्ता

Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
Italy
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामबारीक सूजी
  2. 1 टी स्पूनऑलिव ऑयल
  3. 1/2 टी स्पूननमक
  4. आवश्कतानुसार पानी
  5. 2 टी स्पूननमक पास्ता उबालने के लिए
  6. सॉस के लिए: 300 ग्राम पास्ता क्रीम/ पाना
  7. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1/2 टी स्पूनजायफल पाउडर
  10. 1 टेबल स्पूनऑलिव ऑयल
  11. 1/8 कपमिल्क या आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनिट
  1. 1

    सूजी मे नमक और एक चम्मच ऑयल डालकर मिक्स करे और पानी डाल कर सख़्त आटा गूँथ लीजिए और 2 से 3 मिनिट तक मसलकर एकसार करे और ढक कर 15 मिनिट के लिए रख दीजिए.

  2. 2

    अब आटे के दो पार्ट कर लिजिए और एक लोई लीजिए और पतला बेल लिजिये.

  3. 3

    अब चाकू या पिज़्ज़ा कटर से पतली पतली स्ट्रिप काट लीजिए. जैसा फोटो में दिखाया गया है. एक प्लेट मे डालकर ऊपर थोड़ा आटा छिड़क कर साइड में रख दें।

  4. 4

    गैस पर एक बड़े बर्तन में पानी को उबालें और 2 चम्मच नमक डाल दे पानी उबलने लगे तब पास्ता डालदे और 4-5 मिनिट में पास्ता पक जाएगे। अब पास्ता को छान लें

  5. 5

    जब तक पास्ता उबले होते हैं सॉस बनाते हैं।
    एक पैन में ऑलिव ऑयल डाले और गैस पर रखे और उसके बाद कटे प्याज़ डाले और हल्के ब्राऊन होने तक भून लगे। क्रीम डाले और 1 से 2 मिनिट या उबाल आने तक पका लें।

  6. 6

    अब इसमें नमक,काली मिर्च पाउडर और जायफल पाउडर डालकर मिला लें। अगर सॉस गाढ़ा होने लगे तो थोड़ा मिल्क मिक्स करें।

  7. 7

    अब उबले पास्ता डालकर अच्छे से मिक्स करें। कुछ सेकेंड क्रीम में पका लें और फिर गैस बंद कर दें।

  8. 8

    एक सर्विंग प्लेट में निकाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
पर
Italy

Similar Recipes