पास्ता विथ चीज़ (Pasta with cheese recipe in India)

Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
Italy
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 mins
6 servings
  1. 500 ग्रामग्राम पेने पास्ता
  2. 1बड़ा चम्मच नमक
  3. पानी
  4. टमाटर सॉस के लिए :-
  5. 400ग्रामडिब्बाबंद टमाटर प्यूरी
  6. 1गाजर
  7. 1/2 छोटी चम्मचओरीगन
  8. 2 बड़ी चम्मचसेलेरी
  9. 1बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
  10. 1/4 चम्मचनमक
  11. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार
  12. बेसमेल सॉस (व्हाइट सॉस) के लिए :-
  13. 1लीटर दूध
  14. 1/4 छोटी चम्मच जायफल पाउडर
  15. 1/4 छोटी चम्मच नमक
  16. 1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  17. 60ग्रामग्राम मैदा
  18. 2बड़े चम्मच ऑयल या बटर
  19. पास्ता पर डालने के लिए :-
  20. 100ग्राम ग्राम परमीसान चीज़
  21. 1बड़ा चम्मच बटर

कुकिंग निर्देश

25-30 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में तेल डाले और हल्का गर्म होने पर कटी हुई गाजर डाले 2 मिनट भूने अब 2 बड़ी चम्मच सेलेरी और ओरीगन डाले और 1 डिब्बा टमाटर प्यूरी का डालिए और 7-8 मिनिट तक पकने दें I अब सॉस तैयार है I थोड़ा ठंडा होने पर मिक्सर जार में डालकेर पीस लें और एक तरफ़ रख दे।

  2. 2

    बेसमेल सॉस:दूध को उबालें जायफल घिस कर डाले नमक और काली मिर्च पाउडर भी डाल दे । ऑयल और मैदा को मिक्स कर लें और दूध को लगातार चलाते हुए मैदा को दूध में डाल दीजिए। 3-4 मिनिट तक लगातार चलाते हुए पका लीजिए या गाढ़ा होने तक।

  3. 3

    इधर गैस पर एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और एक चम्मच नमक डाले I पानी उबलने पर पास्ता डाल दीजिए और 7-8 मिनिट तक पकने दें I बहुत ज्यादा नहीं पकाना है पास्ता ओवन में भी पकेगे।पास्ता और पानी अलग कर दीजिए ।

  4. 4

    टमाटर सॉस में पास्ता मिक्स कर लीजिए|

  5. 5

    अब बटर लगी ट्रे में थोड़ा बेसमेल सॉस डाले फ़िर थोड़े पास्ता डाले और परमीसान चीज़ की लेयर लगाए I अब फ़िर से पास्ता डाले और बेसमेल सॉस डाले परमीसान चीज़ डालदे और ऐसे 3-4 लेयर बना लेगे ।

  6. 6

    अब सबसे ऊपर परमीसान चीज़ और 1 बड़ा चम्मच बटर डालकेर पहले से गरम ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर 15-20 मिनिट के लिए बेक कर ले ।

  7. 7

    चीजी पास्ता तैयार हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
पर
Italy

Similar Recipes