भिंडी आलू की मसालेदार सूखी सब्जी

Poonam Joshi
Poonam Joshi @PoonamJoshi19
India

#ws

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 छोटा चम्मचलहसुन पेस्ट
  2. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  3. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/4 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1/4 छोटा चम्मचअमचूर
  8. 1/4 छोटा चम्मचचाट मसाला
  9. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  10. 500 gmभिंडी (okra)
  11. 2आलू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले भिंडी को धोकर उसका पानी किसी साफ सूखे कपडे से पोछ दीजिये। अब भिंडी को आधा इंच के टुकड़ो में काट लीजिये और आलू को भी पतले slices में काटकर धो लीजिये ।

  2. 2

    एक कड़ाही लीजिये उसमे तेल डालकर गर्म कीजिये| कटे हुए भिंडी और आलू डाल दीजिये और तेज आंच पर लगातार चलाते हुए ५ मिनट तक भूनिये फिर मध्यम आंच पर तब तक भूनिये जब तक की भिंडी और आलू हल्का सा ब्राउन हो जाये

  3. 3

    जब सब्जी हल्का ब्राउन हो जाये तब सभी मसाले लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर,हल्दी पाउडर और नमक दाल दे सभी मसाले और नमक सब्जी में मिक्स करे ।

  4. 4

    जब आलू और भिंडी मसाले के साथ पक जाये तब सब्जी का ढक्कन हटाकर सब्जी को १-२ मिनट तक पकाये फिर गैस बंद कर दीजिये।इस तरह से बनाये हुए crispy आलू भिंडी की सब्जी सबको पसंद आती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Joshi
Poonam Joshi @PoonamJoshi19
पर
India
Community Lead at Cookpad India. I love to cook for my friends and family.
और पढ़ें

Similar Recipes