स्वीटकॉर्न सूप (Sweet Corn 🌽 Soup Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad

#ga24
#cookpadindia
मक्का, अरारोट, गुड
२२) मेने स्वीटकॉर्न सूप बनाया है जो अभी बारिश में गरम सूप पीना सबको अच्छा लगता है।तोकॉर्न के साथ 🥬 कैबेज लिया है और बहुत ही जल्दी बन जाता है ये सूप ,जिसमे मेने चीनी नही गुड़ डाला है,आप भी try करो ये स्वीटकॉर्न सूप।

स्वीटकॉर्न सूप (Sweet Corn 🌽 Soup Recipe In Hindi)

#ga24
#cookpadindia
मक्का, अरारोट, गुड
२२) मेने स्वीटकॉर्न सूप बनाया है जो अभी बारिश में गरम सूप पीना सबको अच्छा लगता है।तोकॉर्न के साथ 🥬 कैबेज लिया है और बहुत ही जल्दी बन जाता है ये सूप ,जिसमे मेने चीनी नही गुड़ डाला है,आप भी try करो ये स्वीटकॉर्न सूप।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
५5 सर्विंग
  1. 1स्वीट कॉर्न 🌽
  2. 1/2 कपकैबेज कटी हुई
  3. 4 हरी मिर्च
  4. स्वाद अनुसार नमक
  5. 1 चमच घी
  6. 1/2 चमच मरी पाउडर
  7. 1/2नींबू का रस
  8. 2 चमचगुड
  9. 2 चमच अरारोट
  10. 1 चमच हरा धनियां

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    मक्का को कद्दू कश कर ले। कैबेज को काट ले,हरी मिर्च को काट दे।

  2. 2

    अब एक कूलर पेन में सब डाले और उसमे स्वाद अनुसार नमक और पानी डालकर तीन सीटी लगाकर गेस बंद करे

  3. 3

    अब कुकर ठंडा होने पर सब को हैंड मिक्षर से ग्राइंड करे, ओर गैस ऑन करके गरम करने रखे, एक गिलास पानी डाले।

  4. 4

    अब इसमें गुड और घी डाले, मरी पाउडर डाले और धनिया डाले फिर एक कटोरी में अरारोट को मानी में मिक्स करे और ये सूप में डालें।

  5. 5

    अब उबलने दे फिर गेस बंद करे और गरम स्वीट कॉर्न सूप बाउल में निकाल के धनिया से सजाए डाले और सर्व करें।

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes