कैरमल मखाना (carmal makana)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ga24
मखाना बहुत ही स्वस्थ होते हैं..दिल को भी स्वस्थ रखता है..वजन घटाने में भी लाभदायक है.ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करता है हड्डियो को भी जरूरी करता है

कैरमल मखाना (carmal makana)

#ga24
मखाना बहुत ही स्वस्थ होते हैं..दिल को भी स्वस्थ रखता है..वजन घटाने में भी लाभदायक है.ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करता है हड्डियो को भी जरूरी करता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
  1. 2कप मखाना
  2. 2टेबल स्पून घी
  3. 2 टेबल स्पून तिल
  4. 1 कप गुड़
  5. चुटकीभर इलायची
  6. चटनी बेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    १ टेबल पर घी डालें.अब गैस पर गरम करके रखें.अब मखाना डालें.अब भून लें. अब प्लेट में से निकाल ले

  2. 2

    अब १ टेबल सुप घी डालें अब घी डालें,गुड़ डालें। अब गुड पिगलने दे.

  3. 3

    अब गुड़ पिंडलने पर पानी में डाल कर चेक करेंअब चुटकीभर सोडा डालें।.अब मखाना, तिल, एलयाची पाउडर डाल कर मिक्स करें.अब प्लेट में सेट करें.अब ठंडा होने दें.

  4. 4

    अब एयर टाइट प्लस में स्टोर करके रखें। केयरमल मखाना तैयार है..

  5. 5

    नोट-पानी में गुड़ पिगला हुआ डालने पर जाम जाए उसके बाद ही सोडा डाले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes