आलमंड स्वीटकॉर्न सूप (Almond sweet corn soup recipe in hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
Surat

#GA4
#WEEK10
#soup
महंगे रेस्टोरेंट में स्टार्टर में मिलने वाले एक बेहतरीन अरोमा और जबरदस्त स्वाद वाले 'आलमंड स्वीटकॉर्न सूप' को हम आसानी से घर पर ही बना सकते है।
ताजी सब्जियों और अमेरिकन कॉर्न का अद्भुत संगम जिसका स्वाद हरदम याद रहेगा।
ये एक वजन को कम करने का अच्छा विकल्प है क्योंकि इसके एक बाउल के सेवन के बाद आपको कुछ घण्टो तक दूसरी कोई चीज़ खाने के जरूरत महसूस नहीं होगी और ये न्यूट्रीशियन्स से भरपूर है।
तो आइए आज रेस्टोरेंट के स्टार्टर से डिनर की आनंदमय शुरुआत करते है |

आलमंड स्वीटकॉर्न सूप (Almond sweet corn soup recipe in hindi)

#GA4
#WEEK10
#soup
महंगे रेस्टोरेंट में स्टार्टर में मिलने वाले एक बेहतरीन अरोमा और जबरदस्त स्वाद वाले 'आलमंड स्वीटकॉर्न सूप' को हम आसानी से घर पर ही बना सकते है।
ताजी सब्जियों और अमेरिकन कॉर्न का अद्भुत संगम जिसका स्वाद हरदम याद रहेगा।
ये एक वजन को कम करने का अच्छा विकल्प है क्योंकि इसके एक बाउल के सेवन के बाद आपको कुछ घण्टो तक दूसरी कोई चीज़ खाने के जरूरत महसूस नहीं होगी और ये न्यूट्रीशियन्स से भरपूर है।
तो आइए आज रेस्टोरेंट के स्टार्टर से डिनर की आनंदमय शुरुआत करते है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3लोग
  1. 1स्वीट कॉर्न उबला हुआ
  2. 1/2 कपबारीक कटी,लाल पीली, हरी शिमला मिर्च
  3. 1 (1 टेबल स्पून)बारीक कटी गाजर
  4. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  5. 1 बड़ा चम्मचमैदा
  6. 1 बड़ा चम्मचकॉर्न फ्लोर
  7. 1 बड़ा चम्मचबटर
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 5-6बादाम कटी हुई
  10. 1 बड़ा चम्मचक्रीम
  11. 1/2 कपदूध
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चाकू की सहायता से भुट्टे के दाने निकाल ले ।

    अब आधे दानों को मिक्सी में दरदरा पीस लें ।

    कॉर्नफ्लोर में आधा कप पानी मिलाकर पतला घोल बना ले।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में बटर गर्म करें और उसमें मैदे को 1 मिनट के लिए भुने उसका कलर नहीं बदलना चाहिए।

    अब इसमें शिमला मिर्च,हरी मिर्च,गाजर डालकर 2 मिनट मीडियम आंच पर भूनें।

    अब कढ़ाई में एक तरफ थोड़ा सा बटर डालकर बादाम को रोस्ट कर ले।

  3. 3

    बादाम के रोस्ट होने पर इसमें दरदरा पिसा भुट्टा मिलाये। 1 मिनट तक भूनें फिर इसके बाद भुट्टे के दाने मिलाएं और एक -दो मिनट तक और पकाएं ।

    अब इसमें थोड़ा सा नमक और आधा कप दूध मिक्स कर ले और गाढ़ा होने तक पकाएं।

    गाढ़ा होने पर दो कप पानी मिला दे और उबाल आने दे उबाल आने पर इसमें धीरे-धीरे करके कॉर्न फ्लोर वाला घोल ऐड करें जिससे हमारा सूप गाढ़ा हो जाएगा।

  4. 4

    अब काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया मिलाये।

    हमारा सूप सर्व करने के लिए तैयार है

  5. 5

    तैयार सूप पर थोड़ी सी अलमेंड और क्रीम डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
पर
Surat
  मैं प्रीतम मेहता कोठारी खान-पान के शौकीन प्रदेश गुजरात -सूरत की निवासी शौर्य,संस्कृति की धरती राजस्थान में जन्मी और पली बड़ी हुई । मेरा खाना बनाने और खिलाने के शौक कॉलेज के समय से ही था पर ना जाने कब ये मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला।वैसे मेरी सबसे पहली टीचर मेरी प्यारी माँ ही ही जिन्होंने मुझे कुकिंग की सारी ए बी सी डी सिखाई और व्यंजन बनाने की सारी बारीकियों को हर बार हर व्यंजन बनाते समय बताती थी। चूंकि राजस्थान और वो भी जोधपुर जिसका खान-पान पूरे विश्व में अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है में हर तीज-त्योहार में घर में कई व्यंजन बनते थे जिनसे मैंने खूब सीखा और फिर बनाया और मेहमानों को खिलाया भी और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती थी "लाजवाब'उसके बाद तो हर नई रेसिपी को सीखना और उसको बनाना और सबको खिलाना जैसे रोज का काम हो गया चाहे किसी भी प्रदेश की हो!!फिर कुकिंग के इस सफर में मई 2018 में  Cookpad का साथ मिला जंहा पर मानो रेसिपियों का खजाना सा था। Cookpad से बहुत प्रान्तों की हजारों रेसिपियों को जाना और समझा और मेरी खुद की भी सेकड़ो रेसिपी पोस्ट की जिसको इसके सदस्यों ने खूब सराहा और पसंद किया और बनाया ।Cookpad एक सीखने और सीखाने का बहुत अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है जंहा मैंने बहुत एन्जॉय किया है और Cookpad की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और मुझमें और ज्यादा आत्मविश्वास की अनुभूति हो रही है।मैं समझती हूँ कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और दूसरा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है । सफलता एक बार में ही नहीं मिलती हर कार्य के लिए सतत प्रयास जरूरी है।मित्र और मेहमान हमेशा पूछते है कि आपकी हर रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट क्यों होती है और स्वाद भी उम्दा और सबसे अलग तो इसका कुछ राज है जैसे व्यंजन बनाने की सही और सभी सामग्री जरूरी ,उसको बनाने का सही तरीका होना और उसको पकाने की बारीकियों को समझते हुए सही टाइमिंग होना, और उसका फाइनल प्रजेंटेशन बेहतरीन होना ताकि खाने वाला मन से खाये।शुभकामनाएंप्रीतम मेहता कोठारीसूरत
और पढ़ें

Similar Recipes