भगर की सब्ज़ी वाली खिचड़ी

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
3 लोग
  1. 1 कपभगर (बॉनयॉड)
  2. 1/4 कपधुली मूंग दाल
  3. 1 छोटागाजर
  4. 8-10बींस
  5. 1आलू
  6. 1/4भाग हरी शिमला मिर्च
  7. 1/4भाग लाल शिमला मिर्च
  8. 2हरी मिर्च 1” टुकड़ा अदरक
  9. 2बड़ी चाय चम्मच कटी धनिया पत्ती
  10. 1/4छोटी चाय चम्मच नमक
  11. 1छोटी चाय चम्मच ज़ीरा
  12. 2तेज़ पत्ते
  13. 1बड़ी चाय चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सारे सब्ज़ी के धोकर साफ़ कर छोटे टुकड़ों में काट लें । अदरक को बारीक काट लें ।हरी मिर्च के पेट में चीरा लगा ले। भगर को धोकर साफ़ पानी में रात भर भिगोकर रख लें । मूंग दाल को धोकर साफ़ कर १५ मिनट तक भिगो कर ।रख लें । तेल गरम कर तेज पत्ता डालें ।

  2. 2

    ज़ीरा हरी मिर्च और अदरक डालकर भुनें ।अब आलू, गाजर और बींस डालकर २ मिनट तक भून लें । अब दोनों शिमला मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिला लें । हल्दी मिलाएँ ।

  3. 3

    २ मिनट बाद मूंग दाल और भगर मिलाएँ और धीमी आँच में २ मिनट तक भून लें ।

  4. 4

    अब सूखे मसाले डालें १ मिनट बाद ३ कप पानी मिलाएँ ।

  5. 5

    नमक मिलाकर ढक्कन लगा कर धीमी आँच में १०-१२ मिनट तक पकायें । घी मिलाएँ

  6. 6

    धनिया पत्ती से सजा कर परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes