हेल्दी पनीर मोमोस (Healthy Paneer Momos recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#fr
हेल्दी फेट्स से भरपूर
पनीर

शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
20 मोमोस
  1. 150 ग्रामपनीर
  2. 100 ग्रामपत्ता गोभी
  3. 30 ग्रामगाजर
  4. 20 ग्रामशिमला मिर्च
  5. 50 ग्रामप्याज बारीक कटा हुआ
  6. 4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 30 ग्रामलहसुन बारीक कटा हुआ
  8. 1/2 छोटा चम्मचपिसी हुई काली मिर्च
  9. 1/2 छोटा चम्मचसोया सॉस
  10. 1/2 छोटा चम्मचसिरका
  11. 2और 1/2 छोटा चम्मच नमक
  12. 1 बड़ा चम्मचतेल
  13. 200 ग्राममैदा
  14. 1/4 छोटा चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    पत्ता गोभी गाजर और शिमला मिर्च बारीक काट कर उसमें 2 छोटे चम्मच नमक डालकर अच्छे से मसाला कर मिला ले और ढककर 10 मिनिट रखें

  2. 2

    मैदे में नमक मिला कर 1/2 कप से थोड़ा कम पानी डालकर आटा गूंद ले. ढककर 15 मिनिट रखें.15 मिनिट बाद तेल वाले हाथ से अच्छे से मसाला के बड़े 2या3 पेड़े बना ले. सूखा मैदा लगाकर प्लेटफार्म के ऊपर बड़े रोटी बेल ले. कटोरी से दबाकर गोल आकार की पूरी बना ले.

  3. 3

    नमक लगी हुई सब्जी को एक पतले कपड़े में डालकर निचोड़ के पानी निकल ले.

  4. 4

    कड़ाई में तेल गरम करने रखें उसमे प्याज़ लहसुन और हरी मिर्च डालें. सोया सॉस सिरका और 1/2 छोटा चम्मच नमक डालें. 1 मिनिट तेज आंच पर भुने.अब सब्जी डालें काली मिर्च डालकर मिला ले. 2 छोटे चम्मच मैदा डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें. अब पनीर का चुरा करके डालें और मिला ले. एक प्लेट में निकाल ले.

  5. 5

    बेली हुई एक पूरी ले बीच में 1 चम्मच भर के स्टफिंग रखें और मनचाहे आकार बना ले.

  6. 6

    एक बड़ी कड़ाई में पानी डालकर गरम करने रखें. एक जाली को तेल लगा कर चिकना कर ले. उसपर थोड़ी थोड़ी दूरी पर मोमो रखें. कड़ाई का पानी उबलने लगे तब मोमो को कड़ाई में एक स्टैंड पे रखें ढककर 10 मिनिट भाप में पका लें.

  7. 7

    अब गरम गरम मोमोस सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesHealthy Paneer Momos