मोमोस (Momos recipe in Hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @cook_17725701
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. लोई के लिए-
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 चम्मच बेकिंग पावडर
  4. 1/2 टी स्पूननमक
  5. 1 कपगाजर कद्दूकस की हुई
  6. 1 कपगोभी कद्दूकस की हुई
  7. 1 कपप्याज बारीक कटी हुई
  8. 1 टीस्पूनतेल
  9. 1 टीस्पूनलहसुन टुकड़े में
  10. 1/4 टी स्पूनसोया सॉस
  11. 1/4 टी स्पूनचिली सॉस
  12. 1/4 टी स्पूनसिरका
  13. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मैदा, नमक, बेकिंग पाउडर डाल कर कसा गूंथ ले।कढाई में तेल गर्म करके प्याज व लहसुन को भून लें और उसमें गोभी, गाजर को गुलाबी गुलाबी भुन लें और उसमें सोया सास, सिरका, चिली सास व नमक डालकर मिक्स कर लें ।

  2. 2

    लोई को पतली पतली बेल कर चार पांच कट लगा लेते हैं एक राउंड लेकर उसके किनारो को गीला कर लेऔर उसमें फीलिंग भरे।किनारो को एक साथ इकट्ठा कर ले और पोटली का शेप दे।

  3. 3

    बाक़ी के राउंडस भी इसी प्रकार भरें दस मिनट स्टीम देने के बाद टमैटो सास और चिली सास के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @cook_17725701
पर

कमैंट्स

Similar Recipes