मोमोस (momos recipe in hindi)

SHIKHAA TANEJA
SHIKHAA TANEJA @cook_25883858
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
20 से 25 मोमोस
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 2 चम्मचरिफाइंड
  3. 1पत्ता गोभी
  4. 2प्याज़
  5. 1छोटी शिमला मिर्च
  6. 10-12सोयाबीन नगेट्स
  7. 2 चम्मचलहसुन बारीक कटा
  8. 1 चम्मचअदरक कदूकस किआ हुआ
  9. 1 छोटा चम्मचकालीमिर्च
  10. 1 चम्मचसोया सॉस
  11. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले 2 कटोरी मैदा,उसमे 2 चम्मच रिफाइंड और थोड़ा से नामक डाल कर सॉफ्ट आटा गूंथ लें और गीला कपड़ा से ढक दे

  2. 2

    अब सोयाबीन भीगो दे, और थोड़ी देर में उसका ग्राइंडर में केएम बना ले. सारी सब्ज़ियां बारीक काट लें और अदरक लहसुन का पेस्ट बना ले

  3. 3

    एक कढ़ाई में अदरक लहसुन भूने फिर सारी सब्जिया सिर्फ 5 मीन भूने की पानी सूख जाए और उसमें नामक, सोया सॉस और काली मिर्च डाल दे

  4. 4

    अच्छे से मिक्स करके मिश्रण को ठंडा कर ले

  5. 5

    अब मैदा की छोटी और बिल्कुल पतली रोटी बना ले और उसमें मिश्रण भर के मोमोस का आकार दे

  6. 6

    एक कढ़ाई में पानी गर्म करें, उसके ऊपर छलनी रखे,उसमे मोमोस रख के प्लेट से ढके और स्टीम होने दे 15 मिनट

  7. 7

    गरम गरम मोमोस चिली सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SHIKHAA TANEJA
SHIKHAA TANEJA @cook_25883858
पर

Similar Recipes