मसाला मशरूम

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#ga24
यह एक आसान और पंजाबी स्टाइल रेसिपी है जो खाने में टेस्टी है|

मसाला मशरूम

#ga24
यह एक आसान और पंजाबी स्टाइल रेसिपी है जो खाने में टेस्टी है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामबटन मशरुम
  2. 3मीडियम साइज टमाटर
  3. 2मीडियम साइज प्याज़
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 4-5लहसुन की कलियाँ
  6. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  7. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  8. 1 टेबल स्पूनदही
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 टीस्पूनशुगर
  11. 2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  12. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 टीस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  15. 1हरी इलाइची
  16. 1बड़ी इलाइची
  17. 2लोंग
  18. 2काली मिर्च
  19. 1तेजपत्ता
  20. 1 टीस्पूनजीरा
  21. 1पिंच हींग

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    मशरुम को अच्छी तरह धोकर 2टुकड़े करके शैलो फ्राई कर लें|

  2. 2

    प्याज़, अदरक, लहसुन को छील लें और मिक्सी में ग्राइंड कर लें|कढ़ाई में 1टेबल स्पून ऑयल डालें|1/2टीस्पून जीरा, हींग डालें|अब ऊपर लिखें खड़े मसाले डालें|प्याज़ का मसाला डालकर सुनहरा होने तक भूनें|टमाटर को भी मिक्सी में पीस कर प्यूरी बना लें और प्याज़ का मसाला भून कर टमाटर प्यू री डालें|सारे मसाले और नमक डालें|3-4मिनट अच्छी तरह भूनें|

  3. 3

    दही को मैश करके टमाटर, प्याज़ के मसाले में डालें|1कप पानी डालें |2-3मिनट उबलने दें|सारे खड़े मसाले सब्जी से निकाल लें|
    शुगर डालें कसूरी मेथी को रगड़ कर डालें|

  4. 4

    फ्राइड मशरुम डालें|2-3मिनट धीमी गैस पर पकाये|तड़का पैन में 1टेबल स्पून घी डालें|1/2टीस्पून जीरा डालें|जीरा तड़कने पर कश्मीरी लाल मिर्च डालें और सब्जी में तड़का डालें|हरे धनिये से गर्नीश करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes