लहसुन मिर्च की चटपटी चटनी

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#ny2025

लहसुन मिर्च की चटनी बहुत चटपटी और स्वादिष्ट बनती है। आप इसको बनाकर कर फ्रिज मे रख सकते है। इस चटनी को किसी भी सब्जी, दाल मे भी डाल सकते है। इस चटनी मे पानी का उपयोग नहीं करे अगर चटनी गाढी है तो आवश्यकतानुसार तेल मिलाए।

लहसुन मिर्च की चटपटी चटनी

#ny2025

लहसुन मिर्च की चटनी बहुत चटपटी और स्वादिष्ट बनती है। आप इसको बनाकर कर फ्रिज मे रख सकते है। इस चटनी को किसी भी सब्जी, दाल मे भी डाल सकते है। इस चटनी मे पानी का उपयोग नहीं करे अगर चटनी गाढी है तो आवश्यकतानुसार तेल मिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5-6 लोग
  1. 1/2 कपलहसुन छीला हुआ
  2. 10-12लाल मिर्च
  3. 1 छोटी चम्मचजीरा
  4. 1 छोटी चम्मचनमक
  5. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  6. 1 कपतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक कढाई मे 2 चम्मच तेल गर्म करे। इसमे लाल मिर्च डालकर भून ले। ऐसा करने से नमी निकल जाएगी।

  2. 2

    लाल मिर्च एक प्लेट मे निकाल ले। अब इसी मे लहसुन डालकर भून ले। साथ मे जीरा, नमक और अमचूर पाउडर भी डाल दे।

  3. 3

    इसमे जीरा, नमक और अमचूर पाउडर भी डाल कर मिक्स कर दे।

  4. 4

    ठंडा कर के लहसुन और मिर्च को ग्राइंडर मे पीस ले अगर मिश्रण गाढा हो तो तेल मिलाए। पानी नही डालना है।

  5. 5

    चटनी को पीस कर एक बाउल मे निकाल ले। अगर चटनी गाढी है तो तेल मिलाए।

  6. 6

    लहसुन मिर्च की चटपटी चटनी बन कर तैयार है। इसको बनाकर कर फ्रिज मे रख सकते है खराब नही होगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes