लहसुन और सूखी लाल मिर्च की तीखी चटनी

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

राजस्थान में यह चटनी खास तौर पर बनाई जाती है ।आप इसे मक्की, बाजरा और रोजाना दाल के साथ में भी खा सकते हैं और महीनों तक स्टोर करके रख सकते हैं।

#Grand
#Spicy
Post 2
5-2-2020

लहसुन और सूखी लाल मिर्च की तीखी चटनी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

राजस्थान में यह चटनी खास तौर पर बनाई जाती है ।आप इसे मक्की, बाजरा और रोजाना दाल के साथ में भी खा सकते हैं और महीनों तक स्टोर करके रख सकते हैं।

#Grand
#Spicy
Post 2
5-2-2020

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
  1. 25-30सूखी लाल मिर्च
  2. 15-20कली लहसुन की
  3. 1 चम्मचसिरका1/4 चम्मच अमचूर
  4. 1 चम्मचनमक
  5. चुटकी भरहींग
  6. 1/4 चम्मचराई
  7. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मिर्ची के डंठल हटा कर इसको धो ले।

  2. 2

    अब इस मिर्ची को गर्म पानी में आधा घंटे के लिए भिगो दें।

  3. 3

    भीगी हुई मिर्ची में से सारे बीज निकाल लें और अलग रख लें। इसके बचे हुए पानी को अलग बाउल में निकाल ले।

  4. 4

    मिक्सी में बीज निकली हुई मिर्ची, लहसुन नमक और थोड़ा पानी जो हमने अलग निकाल कर रखा था डालकर महीन पेस्ट बना लें, और एक बाउल में निकाल लें।

  5. 5

    एक पैन में तेल डालें। हींग डालें और राई डालकर तडकनें दे। इसमें हमने जो लाल मिर्च का पेस्ट बनाया है वह डाल दें। समय-समय पर इस पेस्ट को आप हिलाते रहें।

  6. 6

    लाल मिर्च के इस पेस्ट को खूब अच्छी तरह से पकाएं। जब यह पूरी तरह से पक जाए और पैन के किनारे पर तेल जाए, या इसमें से बुलबुले आने लगे, तब आप इसमें एक चम्मच सिरका या आधा चम्मच अमचूर मिला दें। और 2 मिनट पकाएं।

  7. 7

    गैस बंद करके इस चटनी को एक बाउल में निकाल लें। जब यह चटनी ठंडी हो जाए तब आप इसे कांच के जार में निकालें।

  8. 8

    लीजिए तैयार है सूखी लाल मिर्च और लहसुन की तीखी और चटपटी चटनी।

  9. 9

    आप सूखी लाल मिर्च को, दरदरा पिसा हुआ लहसुन के साथ, हरी मिर्च के साथ, या मटर और प्याज के साथ भी बना सकते हैं।

  10. 10

    इसे आप कांच के जार में भरकर फ्रिज में 1 महीने के लिए रख सकते हैं। और जो हम ग्रेवी वाली सब्जी बनाते हैं उसमें काम में ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

कमैंट्स

Similar Recipes