भुना चना भेल 10 मिनट में

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
2लोग
  1. 1/2कटोरी भुना चना
  2. 2चम्मच बारीक कटा टमाटर
  3. 2चम्मच बारीक कटा प्याज
  4. थोड़ा सा हरा धनिया कटा हुआ
  5. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 2चम्मच उबला काबुली चना
  7. 1/2नींबू का रस
  8. काला और सफेद नमक स्वाद के अनुसार
  9. 1/4चम्मच काली मिर्च पिसी हुई
  10. 1/4चम्मच लाल मिर्च
  11. 2चम्मच पाइनएप्पल बारीक कटा हुआ
  12. 2चम्मच आम बारीक कटा हुआ
  13. 2चम्मच खीरा बारीक कटा हुआ
  14. 2-3पुदीने के पत्ते बारीक कटे हुए
  15. 2चम्मच मूंगफली के दाने
  16. 2चम्मच नमकीन आपको जो भी पसंद हो
  17. 1/2चम्मच जीरा भुना हुआ दरदरा किया हुआ
  18. 1चम्मच ऑलिव ऑयल या देसी घी या रिफाइंड जो भी आप यूज करते हो
  19. 2चम्मच अनार के दाने

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    मैंने बाजार के भुने चने लिए हैं चना घर पर भी धुन सकते हैं चने के छिलके उतार लीजिए चने के छिलके आसानी से उतर जाते हैं हाथ से रगड़ने पर फिर उनको जान लीजिए या फाटक लीजिए चिल्का निकल जाएगा

  2. 2

    फिर सभी चीज़ एक साथ एकत्रित कर लीजिए टमाटर प्याज़ खीर धनिया मिर्ची बारीक बारीक काट लीजिए नींबू का रस निकाल लीजिए

  3. 3

    आपके पास जो भी फल हो वह डाल लीजिए बारीक काटकर मैंने इसमें जो लिखा है वह सब डालकर बहुत अच्छी लगती है इस समय मेरे पास नहीं था जो था मैंने वही डाला है लेकिन आप यह सब चीज़ डालकर बनाकर खाकर देखिए खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है

  4. 4

    तेल में काली मिर्च भुना हुआ जीरा नमक मिर्च डालकर मिला लीजिए प्याज़ टमाटर खीरा डालकर मिला लीजिए दिखाएं हुए चित्र अनुसार सभी चीज़ डालने के बाद ऊपर से नमकीन डाल लीजिए और सर्वे कर दीजिए हमारी चटपटी भेल बनकर तैयार है

  5. 5

    नोट - इसमें आप अपने अनुसार सामग्री काम ज्यादा कर सकते हैं मैं इसमें अनार और आम डालना भूल गई हूं आम तो था घर पर अनार के दाने भी रह गए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRoasted Chana Bhel in 10 Minutes