पनीर मैंगो चीज़ केक

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

#PC
#Week2
पनीर में कई हेल्थ बेनिफिट्स है। इसमें प्रोटीन , कैल्शियम ,फॉस्फोरस अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जो हमारी बोन और मसल्स को मजबूत बनाता है।वेट और ब्लेड प्रेशर को मैनेज करता है।पनीर को यदि ज्यादा तेल और मसालों के साथ बनाया जाए तो ज्यादा फायदा नहीं मिलता और कैलोरीज़ भी बढ़ जाती है।इसे आज मैने एक हेल्थी ऑप्शन के लिए यूज किया है। मैने दही के साथ मिक्स कर के चीज़ क्रीम बनाई है।

पनीर मैंगो चीज़ केक

#PC
#Week2
पनीर में कई हेल्थ बेनिफिट्स है। इसमें प्रोटीन , कैल्शियम ,फॉस्फोरस अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जो हमारी बोन और मसल्स को मजबूत बनाता है।वेट और ब्लेड प्रेशर को मैनेज करता है।पनीर को यदि ज्यादा तेल और मसालों के साथ बनाया जाए तो ज्यादा फायदा नहीं मिलता और कैलोरीज़ भी बढ़ जाती है।इसे आज मैने एक हेल्थी ऑप्शन के लिए यूज किया है। मैने दही के साथ मिक्स कर के चीज़ क्रीम बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15, 20 मिनट
5,6 सर्विंग
  1. 150 ग्रामपनीर
  2. 2 बड़े चम्मचथिक दही
  3. 3,4 चम्मचहनी
  4. 1बड़ा पैकेट मैरी गोल्ड बिस्कुट
  5. 3,4 चम्मचबटर
  6. 1अच्छा पका आम

कुकिंग निर्देश

15, 20 मिनट
  1. 1

    बिस्कुट को तोड़ कर जार में ग्राइंड कर लें। बटर को मेल्ट कर के पिसे बिस्कुट में अच्छे से मिक्स करें।

  2. 2

    एक गोल रिंग में बिस्कुट को प्रेस करते हुए लगाएं। 2 मिनट फ्रिज में सेट करने रखें । तब तक बाकी तैयारी करें। जार में पनीर को दही के साथ ब्लेंड करें।

  3. 3

    एक स्मूद पेस्ट बनाएं। हनी डालकर मिक्स करें। सेट किए बिस्कुट पर फैलाएं। इसमें थोड़े से बारीक कटे आम के पीस मिक्स करें। मेरी पिक लेना रह गई।

  4. 4

    2 मिनट से करें। ऊपर से आम की बारीक पीसी प्युरी लगाएं। फ्रिज में 1/2 से 1 घंटे के लिए ठंडा होने रखें। टेस्टी और हेल्थी पनीर चीज़ केक एंजॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes