एवोकाडो सैंडविच टोस्ट

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#JFB
#Avocado
एवोकाडो बहुत ही स्वास्थ वर्धक फल है यह यह प्रोटीन और विटामिन से भरा हुआ होता है इम्युनिटी मजबुत करता है ब्लड शुगर कंट्रोल करता है पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है हृदय स्वास्थ्य मे सुधार करता है वेट लॉस में भी काफी सहायक है त्वचा और बालों के लिए भी यह काफी फायदेमंद है इसे आप फ्रूट्स की तरह सलाद की तरह यह सैंडविच बनाकर किसी भी तरह से खाने में प्रयोग कर सकते हैं यहां मैंने इसका सैडविच टोस्ट बनाया है आइए देखे यह किस प्रकार बनता है

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4एवाकाडो
  2. 1टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 1/2नींबू
  5. 1 चम्मचधनिया की पत्ती कटी हुई
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1/4 चम्मचनमक
  8. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  9. 1/4 चम्मचचिली फ्लेक्सइच्छा हो तो
  10. 1/4 चम्मचओरिगैनो इच्छा हो तो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एवोकाडो सैंडविच बनाने के लिए फ्रेश ताजा एवाकाडो ले उसे बीच से आधा कर ले और फिर स्पून या फार्क की सहायता से उसका अंदर से पल्प निकाल ले

  2. 2

    टमाटर प्याज़ को महीन महीन चाप कर ले हरी मिर्च भी काट ले साथ में हरी धनिया को भी काट ले अब जो आपने एवोकाडो का पल्प निकाला है उसको चम्मच की सहायता से अच्छे से मैश कर ले और जो टमाटर प्याज़ चोप किया है वह इसमें मिक्स करें

  3. 3

    अब इस मिश्रण मे नमक काली मिर्च चाट मसाला डालें इच्छा हो तो चिली फ्लेक्स व ओरिगैनो भी आप अपने,जंस्वाद अनुसार डाल सकते हैऔर सभी सामग्री को मिक्स कर ले

  4. 4

    अपडेट्स यह स्लाइस लाइन और उसको आप चाहे तो देख ले फिर इस मिश्रण को उसमें लगा दे आपका अवाकाडो टोस्ट तैयार है i इसे आप ब्रेकफास्ट में फ्रूट्स व जूस के साथ सर्व करें

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes