ओट्स मिल्क चॉकलेट ओवरनाइट (Oats milk chocolate over night recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#CA2025
#ओट्समिल्क
यह चॉकलेट ओटमील गाड़ी मलाईदार होती है ,यह 1-पॉट क्रीमी चॉकलेट ओटमील मिठाई जैसे स्वाद देते लेकिन यह एक पौष्टिक और स्वस्थ नाश्ता है! यह स्वाभाविक रूप से शाकाहारी है, ग्लूटेन-मुक्त भी है।

ओट्स मिल्क चॉकलेट ओवरनाइट (Oats milk chocolate over night recipe in Hindi)

#CA2025
#ओट्समिल्क
यह चॉकलेट ओटमील गाड़ी मलाईदार होती है ,यह 1-पॉट क्रीमी चॉकलेट ओटमील मिठाई जैसे स्वाद देते लेकिन यह एक पौष्टिक और स्वस्थ नाश्ता है! यह स्वाभाविक रूप से शाकाहारी है, ग्लूटेन-मुक्त भी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनिट
1-2 सर्विंग
  1. 1 कपओट्स
  2. 1/2 कपदही
  3. 1 कपदूध
  4. 1बड़ी चम्मच कोको पाउडर
  5. 25 ग्राममेल्टेड डार्क चॉकलेट
  6. 2 छोटी चम्मचचिया सीड्स
  7. 1बड़ी चम्मच कटी हुई मिक्स ड्रायफ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनिट
  1. 1

    ओट्स मिल्क चॉकलेट ओवरनाइट बनाने के लिए ;एक मिक्सिंग बाउल लीजिए उसमें दही डाल कर अच्छे मिक्स कर लीजिए।

  2. 2

    अब इसमें चिया सीड्स,दूध डाल दीजिए और साथ ही मिक्स कर लीजिए अब कोको पाउडर,ओट्स,डाल कर अच्छे मिक्स कर के फ्रिज रखे सेट होने के लिए

  3. 3

    अब एक बाउल में डार्क चॉकलेट और गर्म दूध डाल कर मेल्ट कर लीजिए अच्छे से ठंड कर लीजिए । फिर जैसे ही चॉकलेट सिरप सेट हो जाए तब फ्रीज से निकल कर उसके ऊपर चॉकलेट सिरप को ऊपर से कोट कर दीजिए।

  4. 4

    अब इस ओट्स मिल्क बाउल में चॉकलेट ऊपर ड्रायफ्रूट्स से गार्निश कर ओवर नाइट के फ्रिज में रख दिजिए।

  5. 5

    लीजिए आपके हेल्थी ब्रेकफास्ट बन के रेडी है इस हेल्दी नाश्ता का आनंद लीजिए।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes