दाल पकवान

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#CA2025
#week_13
दाल पकवान एक सिंधी रेसिपी हैं जो चना दाल से बनाई जाती है मैने पकवान गेहूं के आटा से बनाए हैं जो बहुत स्वादिष्ट बने हैं दाल प्रोटीन का स्त्रोत हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं वैसे दाल पकवान बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं!

दाल पकवान

#CA2025
#week_13
दाल पकवान एक सिंधी रेसिपी हैं जो चना दाल से बनाई जाती है मैने पकवान गेहूं के आटा से बनाए हैं जो बहुत स्वादिष्ट बने हैं दाल प्रोटीन का स्त्रोत हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं वैसे दाल पकवान बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीचना दाल
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 टी स्पूनहींग
  6. 1 टी स्पूनहल्दी
  7. 1 टेबल स्पूनजीरा
  8. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  9. 1 टी स्पूननमक
  10. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया पत्ती
  11. 1/2नींबू
  12. चुटकीभर हींग
  13. 1 टी स्पूनगर्म मसाला
  14. 1 टेबल स्पूनअमचूर
  15. 1लाल मिर्च
  16. 1 टी स्पूनअजवाइन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अब चना दाल को धो कर दो घंटे भिगो दें

  2. 2

    फिर जब अच्छे से भीग जाए तो तो चना दाल को कुकर में डालें और नमक और हल्दी डाल कर व्हिस्ल लगाएं और दाल को पका लें

  3. 3

    अब घी गर्म करें और उसमें जीरा और हींग डालें फिर उसमें हरी मिर्च और लाल मिर्च डालें

  4. 4

    फिर उसमें टमाटर मिक्स करें और पकने दें

  5. 5

    अब उसमें कश्मीरी लाल मिर्च और अमचूर और गर्म मसाला मिक्स करें धनिया पत्ती मिक्स करें

  6. 6

    फिर उसमें दाल मिक्स करें धनिया पत्ती डालें

  7. 7

    अब पकवान के लिए आटा में अजवाइन, नमक और घी का मोयन मिक्स करें और आटा गूंथ लें आटा को ढक कर रखें

  8. 8

    अब जब आटा तैयार हो जाए तो आटा की लोई बना लें और बेल लें फिर आटा पर फोर्क से छेद करें

  9. 9

    अब तेल गर्म करें और पकवान को फ्राई करें इस तरह सब पकवान बना लें

  10. 10

    अब जब पकवान बन जाए धनिया पत्ती डालें दाल और पकवान को सर्व करें प्याज़ को भी कट कर लें नींबू प्याज़ चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes