दाल पकवान (Dal pakwan recipe in hindi)

Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15

दाल पकवान सिंधियो की बहुत ही पसंदीदा डिश है और बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं हमारी फैमिली सबको दाल पकवान बहुत ही पसंद है इसमें मैदे कि पपड़ी बनाते हैं और चने की दाल के साथ इसको सर्व करते हैं लेकिन चने की दाल भी अलग तरीके से फ्राई करके देते है
#family
#yum
#post4

दाल पकवान (Dal pakwan recipe in hindi)

दाल पकवान सिंधियो की बहुत ही पसंदीदा डिश है और बहुत ही स्वादिष्ट लगती हैं हमारी फैमिली सबको दाल पकवान बहुत ही पसंद है इसमें मैदे कि पपड़ी बनाते हैं और चने की दाल के साथ इसको सर्व करते हैं लेकिन चने की दाल भी अलग तरीके से फ्राई करके देते है
#family
#yum
#post4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
6 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपऑयल
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1 कपचना दाल
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 4प्याज बारीक काट
  8. 1 चम्मचअदरक ग्रेट की हुई
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचदेगी मिर्च
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 नींबू
  13. 2हरी मिर्च
  14. आवश्यकता अनुसार हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    दाल को आधे घण्टे के लिए भिगो कर रख देंगे आधे घण्टे बाद दाल को पानी ओर हल्दी नमक डालकर प्रेसर कुकर में दो सीटी के बाद गेस धीमी करके टी मिनट दाल पका लेंगे दाल की ज्यादा गलाना नहीं है

  2. 2

    दो कप मैदा लेकर उसमे नमक और ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करके थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लेंगे 20 मिनट के लिए ढक कर रख देंगे

  3. 3

    20 मिनट बाद एक बार आटा सॉफ्ट करके उसकी पपड़ी बना लेंगे उसकी फोर्क से छेद करके ऑयल में धीमी आंच पर सेंक लेंगे इसी तरह सब पपड़ी बना लेंगे सिंधी इसी पपड़ी को पकवान कहते हैं

  4. 4

    अब दाल को अच्छे एस मिक्स करके एक कड़ाई में घी गरम करके उसमें क चम्मच जीरा लाल करके प्याज लाल करके अदरक दाल कर लाल मिर्च और देगी मिर्च डालकर दाल उसी में पलट देंगे

  5. 5

    लीजिए हमारी दाल पकवान खाने के लिए तैयार है इसमें निबू ओर ऊपर से कच्चा प्याज हरी धनिया हरी मिर्च डाल कर पपड़ी के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15
पर

Similar Recipes