दाल पकवान (Dal pakwan recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#March2
दाल पकवान एक सिंधी रेसीपी हे खाने में तो टेस्टी ही ओर बनाने में तो बाहोत आसान

दाल पकवान (Dal pakwan recipe in Hindi)

#March2
दाल पकवान एक सिंधी रेसीपी हे खाने में तो टेस्टी ही ओर बनाने में तो बाहोत आसान

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
4 सर्विंग
  1. दाल बनाने के लिए:____
  2. 1बाउल चना दाल
  3. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. दाल के तड़के के लिए :____
  6. 2 चमचघी
  7. 1/4 चमचहींग
  8. 3-4करी पत्ते
  9. 2सूखे लाल मिर्च
  10. 1टमाटर
  11. 1/2 चमचजीरा
  12. 2हरी मिर्च
  13. 1टमाटर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  16. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/4 चमचअमचूर पाउडर
  18. 1/4 चमचधनिया पाउडर
  19. 2 चमचहरा धनिया
  20. पकवान के लिए :___
  21. 1 बाउल मैदा
  22. 1/2 बाउल गेहूं का आटा
  23. 2 चमचसोजी
  24. 3 चमचगरम घी
  25. स्वाद अनुसारनमक
  26. 1/4 चमचकाली मिर्च पाउडर
  27. 1/4 चमचजीरा
  28. 1/4 चमचअजवाइन
  29. 1/2 कपपानी
  30. आवश्यकतानुसार फ्राई करने के लिए ऑयल
  31. गर्णिशीन के लिए:___
  32. आवश्यकतानुसार प्याज
  33. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  34. आवश्यकतानुसार ग्रीन चटनी
  35. आवश्यकतानुसार रेड (मीठी) चटनी
  36. आवश्यकतानुसार चाट मसाला
  37. आवश्यकतानुसार चुकंदर

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले चना दाल को अच्छे से धो कर 4 से 5 घंटे भिगोए उसके बाद पानी निकल कर कूकर में दूसरा पानी दाल कर नमक ओर हल्दी पाउडर डाल कर 4 विसल लगाए

  2. 2

    अब एक बाउल में मैदा, गेहूं का आटा और सोजी को ले कर उसमे नमक,काली मिर्च, साबुत जीरा,ओर अजवाइन डाले ओर मिक्स करे उसमे घी डाले ओर मिक्स करके आता गुथ ले ओर आते को 15 मिनिट के लिए ढांक कर रखे

  3. 3

    अब हमारी दाल अच्छे से पक जाए है उसके तड़के के लिए एक कड़ाई मे घी डाले उसमे हींग,जीरा,करी पत्ते ओर हरी मिर्च डाले ओर सोते करे

  4. 4

    अब उसमे सूखी लाल मिर्च डाले ओर सोते कारेबाद में टमाटर डाले ओर सोते करे ओर नमक डाल कर मिक्स करे

  5. 5

    अब एक छोटी प्लेट में अमचूर पाउडर, काली मिर्च पाउडर,हल्दी और लाल मिर्च पाउडर ले ओर उसमे पानी डाल कर पेस्ट बना ले ओर इस पेस्ट को तड़के में डाले ओर मिक्स करे

  6. 6

    अब 2 मिनिट पकाए ओर बाद में उबली हुई डाल डाले ओर मिक्स करे

  7. 7

    अब उसमे गुड़ ओर गरम मसाला डाल कर मिक्स करे ओर 2 मिनिट पकाए बाद में ऊपर से हरे धनिए डाले

  8. 8

    अब जो आटा हमने गूथा था उसमे से पकवान को बेल कर फ्राई करले बाद में दूसरी बार भी फ्राई करे जिसे हमारे पकवान क्रिस्पी बने

  9. 9

    अब गरम गरम दाल पकवान को सर्विंग प्लेट में निकाल कर सर्व करे मैने गिलास में सर्व किया है इसके लिए गिलास को ग्रीन चटनी को गार्निश करे ओर फिर उसमे दाल डाले ओर ऊपर से प्याज,हरा धनिया ग्रीन चटनी,मीठी चटनी और चाट मसाला डाले फिर एक प्लेट में गिलास को रख के सर्व करे

  10. 10

    अब प्लेट में दाल पकवान को सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes