एगलेस ग्रीन मेयोनीज़ (Eggless Green Mayonnaise recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

मेयोनीज़ आजकल हर किसी को बेहद पसंद है. यह गाढ़ी क्रीम होती है जिसका इस्तेमाल सलाद के ऊपर गार्निश करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इसे पिज़्ज़ा बर्गर में भी डालकर लोग चाव खाते हैं. इसका क्रीमी टेक्सचर खाने के स्वाद को कई गुना तक बढ़ा देता है. यह एक तरह का सॉस होती है. आजकल सैंडविच, बर्गर, पास्ता, पिज्जा बनाने के लिए मेयोनीज़ का खूब इस्तेमाल किया जाता है.

#CA2025
#week15
#Mayonnaise
#egglessMayonnaise

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1/2 कपरिफाइंड ऑयल
  2. 1/4 कपठंडा दूध
  3. 2 चम्मचविनेगर
  4. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मचनमक या स्वादानुसार
  6. 1/2 छोटी चम्मचचीनी
  7. 1/4 कपहरी चटनी (हरी मिर्च धनिया पत्ती लहसुन की)

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    मेयोनेज़ बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री निकाल लें।

  2. 2

    अब मिक्सर ग्राइंडर में काली मिर्च पाउडर, चीनी, नमक, 2 चम्मच तेल, विनेगर और ठंडा दूध मिलाएं। और फिर इसे 2 मिनट ब्लेंड करें लें।

  3. 3

    अब इसमें फिर से 2 चम्मच तेल मिलाएं और फिर से 2 मिनट ब्लेंड करें। मेयोनेज का टेक्सचर बनाने लग है।

  4. 4

    अब फिर से इसमें 1 चम्मच तेल और हरी चटनी मिलाएं और 5 मिनट तक ब्लेंड करें।‌ग्रीन मेयोनेज़ बना गया है।

  5. 5

    इसे कांच के जार में निकाल लें और ब्रेड, पास्ता, सैलेड, बर्गर, सेंडविच के साथ सर्व करें।

  6. 6

    टेस्टी हेल्दी ग्रीन मेयोनीज़

  7. 7

    नोट:- आप अपनी पसंद अनुसार इसे किसी भी फ्लेवर का बना सकते हैं या फिर प्लेन भी रखा सकते हैं । जैसे पेरी पेरी तंदूरी मेयो, चिली चटकारा या शेजवान फ्लेवर का ।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes