ग्रीन चिली सॉस (Green chilli sauce recipe in hindi)

Reeta Sahu
Reeta Sahu @Reeta1234
Bhopal (Madhya Pradesh)

#sh #kmt
आज मैंने ग्रीन चिली सॉस घर पर बनाया है। अक्सर सभी लोग ग्रीन चिली सॉस की बॉटल बाज़ार से ही लाते है लेकिन आज मैंने इसे खुद बनाया है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटी बनी है। आप इसे किसी भी चाइनीज स्नैक के साथ कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात है की आप इसे काफी टाइम तक स्टोर करके रख सकते हैं। आइए इसे बनाना जानते हैं!

ग्रीन चिली सॉस (Green chilli sauce recipe in hindi)

#sh #kmt
आज मैंने ग्रीन चिली सॉस घर पर बनाया है। अक्सर सभी लोग ग्रीन चिली सॉस की बॉटल बाज़ार से ही लाते है लेकिन आज मैंने इसे खुद बनाया है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटी बनी है। आप इसे किसी भी चाइनीज स्नैक के साथ कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात है की आप इसे काफी टाइम तक स्टोर करके रख सकते हैं। आइए इसे बनाना जानते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
  1. 200 ग्रामहरी मिर्च
  2. 3/4 कपविनेगर
  3. 2 चम्मचजीरा
  4. 2 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 3 चम्मचऑयल
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम अदरक और मिर्च को धोकर उसे सुखाकर टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    अब गैस पर एक नॉन स्टिक पैन चढ़ाएं और इसमें ऑयल डालें और इसे गर्म होने दें। अब इसमें जीरा और हींग डालकर सौते करें।

  3. 3

    अब इसमें कटी हुई हरी मिर्च, अदरक और नमक डालकर इसे 1-2 मिनट के लिए चलाते हुए पकाएं।

  4. 4

    अब इसमें आधा कप पानी डालें डालें और इसे ढककर 5-6 मिनट तक पकाएं (अगर आपकी मिर्च पकी नही है तो इसे 5-6 मिनट और पका लें)

  5. 5

    अब इसे 2-3 मिनट तक खुला पकाएं (पानी सूखने तक) और इसके बाद गैस बंद करें और ठंडा कर लें।

  6. 6

    अब इसे मिक्सी में डालें साथ ही इसमें विनेगर डालकर बिल्कुल महिन पीस लें (ध्यान रहे की पीसने में पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें इसमें विनेगर का ही इस्तेमाल होगा) तभी आप इसे लम्बे समय के लिए स्टोर कर सकते है।

  7. 7

    अब हमारी ग्रीन चिली सॉस बनकर तैयार है। आप इसे किसी भी कांच के कंटेनर मैं 2-3 महीने के लिए फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं।

  8. 8

    अब इसे और लंबे समय के लिए स्टोर करना चाहते है तो आप विनेगर में थोड़ा सिट्रिक ऐसिड डालकर इसमें मिलाएं और फ्रिज के बाहर रखें। इसे आप किसी चीज़ के साथ भी सर्व कर सकते हैं। इसे एंजॉय करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reeta Sahu
Reeta Sahu @Reeta1234
पर
Bhopal (Madhya Pradesh)
cooking is my Hobby 💗 I love to cook new recipes and present it very well 😍 I hope you all like my Recipes 🙏
और पढ़ें

Similar Recipes