होममेड प्रोटीन पाउडर

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#CA2025
यह होममेड प्रोटीन पाउडर बहुत ही हैल्दी व न्यूट्रिशयस है। इस प्रोटिन पाउडर से प्रोटिन;विटामिन;कैल्शियम;मैगनिशियम आदि सभी पोषक तत्वों की पूर्ती होती है।

होममेड प्रोटीन पाउडर

#CA2025
यह होममेड प्रोटीन पाउडर बहुत ही हैल्दी व न्यूट्रिशयस है। इस प्रोटिन पाउडर से प्रोटिन;विटामिन;कैल्शियम;मैगनिशियम आदि सभी पोषक तत्वों की पूर्ती होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-12 मिनट
5-6 लोग
  1. 1 कपरोस्टिड व बिना छिलके वाला चना
  2. 1 कपमखाना
  3. 1/3 कप बादाम
  4. 1/3 कपकाजू
  5. 1/3 कपपिस्ता
  6. 1/3 कप अखरोट
  7. 1/3 कप मिक्स सिड्स(सनफलावर;पमकिन;फ्लेक्स सिड्स)
  8. 3/4 कप -1 कप मिश्री
  9. 1-2 बडी चम्मच कोको पाउडर(आप्शनल)

कुकिंग निर्देश

10-12 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्रोटिन पाउडर बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब सबसे पहले चनो को 2-3 मिनट के लिए स्लो गैस पर रोस्ट कर लें।

  2. 2

    अब मखाने व मिक्स ड्राईफरूट्स को रोस्ट कर लें।अब अलसी को रोस्ट करें।

  3. 3

    अब सनफलावर सिड्स व पमकिन सिड्स को रोस्ट कर ले। अब सारी सामग्री को ठंडा कर लें।अब जार में पहले मखाना व चनो को ग्राइड करें व पाउडर बना लें।आप चाहे तो छान भी सकते है या बिना छना रहने दे।

  4. 4

    अब ड्राईफरूट्स को ग्राईंड करके पाउडर बना लें व छान लें।

  5. 5

    अब सिड्स;मिश्री;कोको पाउडर को भी ग्राईंड करके पाउडर बना ले व छान लें।आप चाहें तो फलेक्ससीड्स को स्किप भी कर सकते हैं।अब सारी पाउडर की हुई सामग्री को अच्छे से मिक्स करें।

  6. 6

    हमारा हैल्दी व चाकलेटी प्रोटिन पाउडर रेडी है ईसे 1-2 टी स्पून दूध मे मिक्स करके इन्जवाए करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes