सेट डोसा

Kajal Jaiswal
Kajal Jaiswal @cook_39338463

सेट डोसा एक साउथ इंडियन डिश हैं इसे चावल,दाल,पोहा,मेथी का दाना का यूज़ करके बनाया जाता हैं इसको बनाना और खाने में स्वादिष्ट होता हैं इसे रेड चटनी,व्हाइट चटनी,मसाला आलू के साथ खाया जाता हैं।
#CA2025
#week17
#set_dosa

सेट डोसा

सेट डोसा एक साउथ इंडियन डिश हैं इसे चावल,दाल,पोहा,मेथी का दाना का यूज़ करके बनाया जाता हैं इसको बनाना और खाने में स्वादिष्ट होता हैं इसे रेड चटनी,व्हाइट चटनी,मसाला आलू के साथ खाया जाता हैं।
#CA2025
#week17
#set_dosa

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपचावल
  2. 1/2 कपउड़द दाल
  3. 1 कपपोहा
  4. 1 चम्मचमेथी का दाना
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. जरुरत अनुसार तेल
  9. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    चावल,दाल को पानी में भिगो कर 4-5घण्टे के लिये रख दे और मेथी दाना को भी पानी मे भिगो दे जब चावल, दाल फुल जाये तब पानी से निकालकर धो ले।

  2. 2

    चावल दाल को जब पिसना हो तब 30मिनट पहले पोहा को पानी में भिगो कर रख दे।

  3. 3

    मिक्सर में चावल डालकर पीस ले, अब दाल और मेथी दाना को डालकर पीस ले फिर पोहा को पीस ले।

  4. 4

    एक बड़े भगोने में पिसे हुये चावल दाल पोहा को मिलाकर बैटर 10-12 घण्टे गरम जगह पर रख दे 12घण्टे बाद खमीरा उठने पर बैटर डबल हो जायेगा,अब बैटर में नमक,बेकिंग सोडा,बेकिंग पाउडर जरुरत हो तो थोड़ा पानी डालकर मिला ले।

  5. 5

    अब तवा गरम करके तेल पानी का छिट्टा देकर कपड़े से पोछ दे फिर बैटर को डालकर मोटा फ़लाए इसे प्लेट से ढक कर मध्यम आंच पर अच्छे से पका ले डोसा मोटा होनी की वजह से थोड़ा ध्यान देते रहे पकाते समय जब डोसा अच्छे से पक जाये तब प्लेट हटाकर निकाल ले। इसी तरह सब डोसा बना के तैयार कर ले।

  6. 6

    अब हमारा सेट डोसा बनकर तैयार हैं एक प्लेट में निकाल मसाला आलू,चटनी के साथ सर्व करे।

  7. 7

    नोट- आप सेट डोसा के साथ रेड चटनी भी बना सकते हैं और बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर के बिना भी डोसा बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kajal Jaiswal
Kajal Jaiswal @cook_39338463
पर

Similar Recipes

More Recipes