हरियाली ओट्स टिक्की

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

ओट्स में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है यह पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है वजन नियंत्रित करने में कारगर है इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होता है हृदय स्वास्थ्य के लिए और शुगर भी नियंत्रित होती है
#CA2025
#स्टारटर मैजिक
#ओट्स टिक्की
#हरियाली ओट्स टिक्की

हरियाली ओट्स टिक्की

ओट्स में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है यह पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है वजन नियंत्रित करने में कारगर है इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होता है हृदय स्वास्थ्य के लिए और शुगर भी नियंत्रित होती है
#CA2025
#स्टारटर मैजिक
#ओट्स टिक्की
#हरियाली ओट्स टिक्की

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
आठ टिक्की
  1. 4 चम्मचपालक प्यूरी
  2. 1/4 कटोरीभीगा हुआ पोहा
  3. 1/2 कटोरीओट्स
  4. 1/4 कटोरीलाल पीली शिमला मिर्च और हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 2 चम्मचदही
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1/4 चम्मचहल्दी
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    पालक को अच्छे से धोकर ब्लाच करके उसकी प्युरी बना ले सभी सब्जियों को बारीक काट ले पालक पयुरी ओट्स और पोहा को मिक्सर जार में दरदरा ग्राइंड कर ले

  2. 2

    इसमें शिमला मिर्च और हरी मिर्च बारीक काटकर डालें सभी सूखे मसाले जीरा और दही डालें

  3. 3

    अच्छे से मिक्स करके हाथों पर थोड़ा सा तेल लगाकर गोल-गोल टिक्की बना ले पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें इनमें इन टिक्कियों को रखें

  4. 4

    धीमी आंच पर दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक सेकले

  5. 5

    गरमा गरम स्वादिष्ट और पौष्टिक हरियाली ओट्स टिक्की को टोमेटो केचप और हरी चटनी के साथ परोसे

  6. 6

    यह एक पार्टी स्टारटर के तौर पर भी आप सर्व कर सकते हैं यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes