ओट्स एंड वेज़िटेबल टिक्की (Oats and vegetable tikki recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#FM3

आज बनाते है ओट्स और सब्ज़ियों को मिला कर स्वादिष्ट और बहुत ही कम कैलोरी वाली टिक्की जिसे हम चाय के साथ या पारम्परिक टिक्की की तरह इमली चटनी और हरी चटनी के साथ भी खा सकते है।

ओट्स एंड वेज़िटेबल टिक्की (Oats and vegetable tikki recipe in hindi)

#FM3

आज बनाते है ओट्स और सब्ज़ियों को मिला कर स्वादिष्ट और बहुत ही कम कैलोरी वाली टिक्की जिसे हम चाय के साथ या पारम्परिक टिक्की की तरह इमली चटनी और हरी चटनी के साथ भी खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-४० मिनिट
  1. 1 कपकसी हुई लौकी
  2. 1 कपबारीक कटी पत्ता गोभी
  3. १ कप बारीक कसी गाजर
  4. १ कप बारीक कटी शिमला मिर्च
  5. १ कप बारीक कटी प्याज़
  6. 2 हरी मिर्च बारीक कटी
  7. २ चम्मच कटा हरा धनिया
  8. २ चम्मच तेल
  9. १ चम्मच लाल मिर्च
  10. १ चम्मच पिसा धनिया
  11. १/२ चम्मच गरम मसाला
  12. स्वादानुसार नमक
  13. २ चम्मच नींबू का रस
  14. १/२ चम्मच ज़ीरा
  15. १ कटोरी ओट्स

कुकिंग निर्देश

३०-४० मिनिट
  1. 1

    सभी सब्ज़ियों और प्याज़ को बारीक काट कर प्लेट में निकाल लें।
    एक पैन में १/२ चम्मच तेल गरम करें और इसमें ज़ीरा डाल कर भून लें।
    अब सभी सब्ज़ियाँ डाल दें।

  2. 2

    सभी मसाले और नमक डाल कर मिलाएँ और २ मिनिट पकाएँ।
    अब ओट्स डाल कर मिलाएँ।

  3. 3

    अब इन सभी को ढक कर २-३ मिनिट के लिए पका लें।

  4. 4

    अब इसमें कटा हरा धनिया, हरी मिर्च और नींबू का रस डाल कर मिलाएँ और ठंडा कर लें।
    अब इसमें से थोड़ा थोड़ा हिस्सा निकाल कर टिक्की का आकार बना लें।

  5. 5

    एक पैन में १ चम्मच तेल को चुपड़ दें और गरम कर के सभी टिक्कियाँ इज़ पर राख दें और धीमी आँच पर दोनो तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंक लें बाकी बचा १/२ चम्मच तेल भी साइड से डाल दें।

  6. 6

    ओट्स और सबजियों की टिक्की तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes