तिरंगा हेल्दी स्वादिष्ट ढोकला

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#FA #CookpadIndia
#week2 #तिरंगा_हेल्दी_स्वादिष्ट_ढोकला इस स्वतंत्रता दिवस को बनाए खास और जायकेदार तिरंगा ढोकले के साथ इसलिए मैंने भी इस दिन अपने रसोई में तिरंगे के रंग में रंग लिए आज के लौंग पहनावे से लेकर खान-पान तक में लौंग देशभक्ति के रंग में खुद को रंग लेना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर अपनी रसोई को भी देशभक्ति के रंग में रंगना चाहे तो मेरी ए तिरंगा हेल्दी स्वादिष्ट ढोकला जरूर ट्राई करें।

तिरंगा हेल्दी स्वादिष्ट ढोकला

#FA #CookpadIndia
#week2 #तिरंगा_हेल्दी_स्वादिष्ट_ढोकला इस स्वतंत्रता दिवस को बनाए खास और जायकेदार तिरंगा ढोकले के साथ इसलिए मैंने भी इस दिन अपने रसोई में तिरंगे के रंग में रंग लिए आज के लौंग पहनावे से लेकर खान-पान तक में लौंग देशभक्ति के रंग में खुद को रंग लेना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर अपनी रसोई को भी देशभक्ति के रंग में रंगना चाहे तो मेरी ए तिरंगा हेल्दी स्वादिष्ट ढोकला जरूर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 2 कपसूजी
  2. 500 ग्रामपालक
  3. 1गुच्छा हरी धनियां पत्ती
  4. 5-6हरी मिर्च
  5. 1 इंचटुकड़ा अदरक
  6. 2गाजर
  7. 2 छोटी चम्मचनमक या स्वादानुसार
  8. 1 कपछाछ
  9. 2बड़ी चम्मच तेल
  10. 1बड़ी चम्मच नींबूका रस
  11. 1 छोटी चम्मचचीनी
  12. तड़का तैयार के लिए:-
  13. 2बड़ी चम्मच तेल
  14. 1/2 छोटी चम्मचचीनी
  15. 1/2छोटी चीनी या चुटकी भर
  16. 1 कपपानी या जरूरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनिट
  1. 1

    तिरंगा हेल्दी स्वादिष्ट ढोकला बनाने के लिए:-तीन अलग अलग रंग के बैटर तैयार करने के सबसे पहले सूजी को बड़ी बाउल में छाछ, सूजी, नमक,तेल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और रेस्ट करने के लिए रख दीजिए।

  2. 2

    हरा बैटर बनाने के लिए पालक के पत्तों को अच्छे से साफ करके धोकर मिक्सर जार में डाल दीजिए. साथ ही इसमें 2 हरी मिर्च अदरक डाल कर पेस्ट तैयार कर लीजिए साथ ही गाजर में भी हरी मिर्च टमाटो डाल कर पेस्ट तैयार कर लीजिए।

  3. 3

    तय समय के बाद सफेद बैटर में खाने वाली मीठा सोडा और नींबूकी रस डाल कर मिक्स कर लीजिए अब इसी में बैटर से थोड़े थोड़े घोल लेके ग्रीन वाली पेस्ट मिक्स कर लीजिए वैसे ही गाजर वाली पेस्ट मिला दीजिए ।

  4. 4

    अब एक केक टीन लीजिए उसमें सब से पहले ग्रीन वाली बैटर डालिए,मिश्रण को डाल कर अच्छे से फैला दीजिए और खटखटा कर मिश्रण को एक जैसा कर लीजिये.

  5. 5

    बर्तन में डाला गया पानी गरम हो जाने और उसमें भाप बनने पर, गैस धीमी करके थाली को बड़ेन के अंदर स्टैंड पर रखिये. इस बर्तन को ढक दीजिए और गैस तेज आंच पे ग्रीन ढोकले को 4 मिनिट पका लीजिए।

  6. 6

    4 मिनिट बाद गैस धीमा कर दीजिए और बर्तन का ढक्कन हटा कर ढोकला की थाली को बाहर निकाल लीजिए. अब इसमें सफेद वाली बैटर डाल कर बर्तन को फिर से ढक कर रख दीजिए ताकि ऐसे वापस ऑरेंज वाली बैटर डालिए और अच्छे से केक टीन किनारा छोड़ने तक पका लीजिए।

  7. 7

    तड़के के पैन में तेल डाल कर गरम होने दीजिए अब इसमें राई डालिये तड़कने लगे तो गैस कम कर दीजिए और तेल में हींग,करी पत्ता, हरी धनियां पत्ती कर हल्का सा भून लीजिए,अब इसमें पानी, नमक और चीनी डाल अच्छे उबाल दीजिए और गैस बन्द कर दीजिये।

  8. 8

    लीजिए स्वादिष्ट तिरंगा ढोकला बनकर तैयार है. आप चाहें तो इसे ऐसे ही खाएं या इसे हरे धनिये की चटनी, नारियल की चटनी, मूंगफली के दानों की चटनी, या अपनी किसी भी मनपसंद चटनी या सॉस के साथ तिरंगा ढोकला परोसिये और खाइये।

  9. 9

    नोट्स :- अगर घोल अधिक पतला या अधिक गाढ़ा होगा तो ढोकला स्पंजी नहीं बनेगी और ईनो फ्रूट सॉल्ट डालकर आप मिश्रण को ज्यादा देर तक चमचे से न चलाएं क्योंकि अगर ज्यादा फैंटते हैं तो एअर बबल निकल जाने के कारण ढोकला पर्याप्त नहीं फूलेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes